इसमें चार लाख नगद व सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं. घटना के संबंध में पीड़िता उषा देवी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बंडील यार्ड में प्रबंधक के पद पर पति कामता प्रसाद कार्यरत हैं. शुक्रवार की रात अपनी बेटी के साथ वह कमरे में सो रही थीं, जबकि दूसरे कमरे में ससुराल से आयी बेटी सो रही थी.
इसी बीच खाली पड़े दो कमरों में चोरों ने अलमारी तोड़ कर चार लाख रुपये, सोने के चेन, टॉप्स, बाली, कीमती साड़ी व कांसा-पीतल के बरतन समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिये. मकान में किरायेदार भी रहता है. पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी है.