खुसरूपुर स्टेशन पर चार युवक ट्रेन में चढ़े और महिला के बीच जबरन जाकर बैठ गये. इसके बाद युवकों ने महिला के साथ ईल हरकत करना शुरू कर दिया.
जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उक्त चारों युवकों ने महिला से मारपीट की और उसका पर्स भी छीन लिया. वहीं, महिला के साथ यात्रा कर रहे दानापुर निवासी दीनानाथ गुप्ता ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की . जब ट्रेन फतुहा पहुंची तब सभी युवक ट्रेन से उतर कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर ट्र्रेन में स्कॉट कर रहे जवान पहुंचे और सूचना रेल थानाध्यक्ष को दी.