पटना: पिता ने मुफ्त में मुरगा मांगा और नहीं दिया तो बेटे को गुस्सा आ गया और उसने चाकू से प्रहार कर मुरगा दुकानदार मो. जमशेद के कर्मचारी सद्दाम हुसैन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड की है. घायल को इलाज के लिए एनएमसीएच में भरती कराया गया है. इस मामले में सद्दाम हुसैन के बयान के आधार पर पुलिस ने दाउद बिगहा निवासी संतोष पासवान के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. दाउद बिगहा में संतोष पासवान व सद्दाम हुसैन आसपास ही रहते है.
सुबह में संतोष का पिता नशे में घुत्त होकर भूतनाथ रोड स्थित दुकान पर पहुंचा और मुफ्त में मुरगा मांगी. लेकिन सद्दाम ने देने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ, लेकिन लोगों ने दोनों के बीच समझौता करा दिया.
इसी बीच रात में संतोष वहां पहुंचा और सद्दाम हुसैन से भिड़ गया. दोनों के बीच मारपीट हुई, इसके बाद संतोष ने मुरगा काटने के चाकू से सद्दाम पर प्रहार कर दिया. जिसमें वह बूरी तरह घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद संतोष वहां से प्रहार हो गया. उसने गले के पास प्रहार किया था.