महिलाओं का गुस्सा देख भाग खड़े हुए दुकानदारशराब दुकान में तोड़फोड़ कर किया आग के हवालेशाहपुर. थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शराब भट्ठी के संचालन से आक्रोशित गांव की महिलाओं ने समूह बना कर शराब भट्ठी पर अचानक लाठी-डंडे व ईंट पत्थर से हमला कर भट्ठी को तोड़ डाला. अप्रत्याशित हुए इस हमले से भट्ठी को चलानेवाले भाग खड़े हुए. काफी समय तक इस प्रकरण के कारण गांव में अफरा-तफरी मची रही. घटना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित महिलाओं की पुलिस के साथ भी झड़प हुई. इसके साथ ही सरकारी शराब दुकान में रखी देशी शराब की बोतलों को आग के हवाले कर दिया. महिलाओं में शराब दुकान के प्रति इतनी नाराजगी दिखी कि उन्होंने बीच-बचाव करने आये लोगों की एक नहीं सुनी. उनका कहना था कि गांव में बननेवाली देशी महुआ की शराब को जब प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया, तो सरकारी शराब दुकान क्यांे खुलवायी गयी. शराब दुकान के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. हमारे घरवाले, जो भी कमाते हैं, शराब की दुकान में आकर पी-खा जाते हैं. इससे हमें काफी परेशानी होती है.
महिलाओं ने ईंट-पत्थर से शराब दुकान पर किया हमला
महिलाओं का गुस्सा देख भाग खड़े हुए दुकानदारशराब दुकान में तोड़फोड़ कर किया आग के हवालेशाहपुर. थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शराब भट्ठी के संचालन से आक्रोशित गांव की महिलाओं ने समूह बना कर शराब भट्ठी पर अचानक लाठी-डंडे व ईंट पत्थर से हमला कर भट्ठी को तोड़ डाला. अप्रत्याशित हुए इस हमले से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement