22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा की खबर / पेज 6 / लीड

भारत वैगन कंपनी में शुरू होगा काम / फोटो* रेलवे बोर्ड सदस्य और कार्यकारी निदेशक ने किया निरीक्षणमोकामा . भारत वैगन इंजीनियरिंग कंपनी में बहुत जल्द वैगन बनाने का काम शुरू किया जायेगा . कंपनी को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जायेगा. रेलवे बोर्ड के सदस्य यांत्रिकी हेमंत कुमार और कार्यकारी निदेशक परियोजना जीके गुप्ता […]

भारत वैगन कंपनी में शुरू होगा काम / फोटो* रेलवे बोर्ड सदस्य और कार्यकारी निदेशक ने किया निरीक्षणमोकामा . भारत वैगन इंजीनियरिंग कंपनी में बहुत जल्द वैगन बनाने का काम शुरू किया जायेगा . कंपनी को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जायेगा. रेलवे बोर्ड के सदस्य यांत्रिकी हेमंत कुमार और कार्यकारी निदेशक परियोजना जीके गुप्ता ने शुक्रवार को मोकामा स्थित भारत वैगन कंपनी का निरीक्षण करने के बाद उक्त बातें कहीं. अधिकारियों ने कहा कि सरकारी उपक्रमों को स्वावलंबी बनाने के लिए रेलवे द्वारा पहल की जा रही है तथा उसी नीति के तहत भारत वैगन कंपनी को वैगन रिपेयर का काम दिया जायेगा ताकि कंपनी की स्थिति में सुधार आ सके. रेलवे बोर्ड अधिकारियों ने मोकामा आने के बाद भारत वैगन कंपनी का दौरा किया. कारखाना का निरीक्षण करने के बाद रेलवे बोर्ड से आयी विशेष टीम के अधिकारियों ने कंपनी प्रबंधन, अधिकारियों तथा कामगारों से बात की. इससे पहले मोकामा स्टेशन पर सहायक अभियंता उत्कर्ष कुमार और स्टेशन प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद ने अधिकारियों की अगवानी की. भारत वैगन कंपनी के सीएमडी कृष्ण भारिया ने अधिकारियों को कंपनी की समस्याओं तथा अन्य आवश्यकताओं से अवगत कराया. श्रमिक नेता गणेश सिंह व छटकू प्रसाद सहित अन्य कर्मचारियों ने कामगारों की स्थिति के अवगत कराते हुए कंपनी के अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाने की मांग की. मौके पर डीजीएम बृजलाल, अरुण सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार आदि मौजूद थे. रेलवे बोर्ड के आलाधिकारियों के दौरे से कामगारों में उत्साह देखा गया. कामगारों को कंपनी में दुबारा काम शुरू होने की उम्मीद नजर आने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें