चौथे चरण के शिक्षकों के डिमोशन करने और मनमानी वेतन कटौती पर हंगामासंवाददाता, पटनाशिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में वित्तीय अराजकता व्याप्त है. विधान परिषद में भाकपा के संजय कुमार सिंह-दो के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विवि में कैश बुक तक नहीं रखा जाता है. सहायक प्रोफेसर को प्रोफेसर का वेतनमान दिया जाता है. ग्रुप डी के पदधारकों को ग्रुप ए का वेतन दिया जाता है. इस गरीब राज्य में धन का इस प्रकार दुरुपयोग नहीं करने दिया जायेगा. इसी तरह की वित्तीय अराजकता से निबटने के लिए वेतन सत्यापन कोषांग का गठन किया गया था, लेकिन कोषांग को वेतन सत्यापन के अलावा कोई और अधिकार नहीं है. कोषांग द्वारा मनमानी करने संबंधी आरोप के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कोषांग कोर्ट के निर्णय के अनुसार चल रहा है. इसे तो खत्म नहीं किया जा सकता. विरोधी दल भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव ने कहा कि कोषांग द्वारा शिक्षकों के वेतन से 25 प्रतिशत की कटौती की जा रही है. ऐसे में जो शिक्षक आंदोलन में शामिल नहीं है वे भी सड़क पर आ जायेंगे. सत्ताधारी जदयू के संजीव कुमार सिंह और भाकपा के संजय कुमार सिंह- दो ने भी सरकार से चौथे चरण के सभी शिक्षकों को इस परेशानी से दूर करने की मांग की. पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बीच सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सरकार से इस मामले को चलते सत्र में उचित निर्णय लेने का सुझाव दिया.
BREAKING NEWS
विधान परिषद ::विश्वविद्यालय में वित्तीय अराजकता: शाही
चौथे चरण के शिक्षकों के डिमोशन करने और मनमानी वेतन कटौती पर हंगामासंवाददाता, पटनाशिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में वित्तीय अराजकता व्याप्त है. विधान परिषद में भाकपा के संजय कुमार सिंह-दो के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विवि में कैश बुक तक नहीं रखा जाता है. सहायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement