जनता दरबार में हनुमान नगर की सोनी देवी ने कहा कि सर, पुलिस उनकी शिकायत नहीं सुनती है. उनके पति से उनका विवाद चला आ रहा है. मामला कोर्ट में भी गया, समझौता भी हुआ, लेकिन फिर से उन्हें परेशान किया जा रहा है. इधर जब पुलिस के पास शिकायत करने जाते हैं तो वह हाथ खड़ा कर देती है. पत्रकार नगर थाने के पुलिसकर्मी कहते हैं कि उनका मामला कोर्ट में है, इस कारण वे शिकायत दर्ज नहीं करेंगे. अब हमको कोई परेशानी आयेगी, तो कहां जायेंगे सर?
Advertisement
डीएम का जनता दरबार सर, पुलिस नहीं सुनती है शिकायत उलटे मारती है
पटना. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में निजी और जमीनी विवाद के मामले छाये रहे. डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी ने 82 फरियादियों की शिकायतें सुनीं. राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर डीएम के साथ ही अन्य वरीय अधिकारियों की व्यस्तता के कारण दरबार में बहुत कम अधिकारी ही उपस्थित थे. जनता दरबार में हनुमान […]
पटना. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में निजी और जमीनी विवाद के मामले छाये रहे. डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी ने 82 फरियादियों की शिकायतें सुनीं. राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर डीएम के साथ ही अन्य वरीय अधिकारियों की व्यस्तता के कारण दरबार में बहुत कम अधिकारी ही उपस्थित थे.
डीडीसी ने इस मसले को लेकर एसएसपी से मिलने के लिए कहा. इसके साथ ही आवेदन की कॉपी भी एसएसपी कार्यालय को भेजी गयी. इधर दनियावां के रमेश कुमार ने कहा कि उनकी जमीन पर पड़ोसी कब्जा जमाना चाह रहे हैं. कई बार पुलिस से शिकायत की, पर पड़ोसियों की दबंगता के कारण उन पर कार्रवाई नहीं की जाती है. डीडीसी ने इस आवेदन भी पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही इंदिरा आवास आवंटन के अतिरिक्त जमीन विवाद आदि की शिकायतें भी आयीं.
दंपती से मारपीट, जान मारने की धमकी
पटना. बहादुरपुर थाने की रामपुर रोड बाजार समिति के पास देवाश्री अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 103 के रहनेवाले सुदामा सिन्हा व उनकी पत्नी के साथ आधा दर्जन लोगों ने गुरुवार को मारपीट की. वह जैसे ही ड्यूटी से आये और गाड़ी खड़ी कर रहे थे कि बगल के रहने वाले पप्पू, संतोष और श्रवण अपने साथियों को लेकर हमला बोल दिया. सुदामा का आरोप है कि उनसे मारपीट व गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी. सुदामा का कहना है कि उक्त लोग अपार्टमेंट में लॉज खोलना चाहते थे. इसका विरोध करने पर घटना हुई. उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement