– राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम अभियान पर आयोजित कार्यशालासंवाददाता, पटना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों में होने वाली बीमारी की पहचान के लिए तीन स्तर पर बिहार में अभियान चलेगा. इसके लिए नवजात की स्वास्थ्य जांच के लिए आशा कार्यकर्ता बच्चे के घर जायेंगी, छह सप्ताह से छह साल तक के बच्चों के लिए विशेष मोबाइल स्वास्थ्य दलों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र आधारित जांच होगी और 6 साल से 18 साल तक के बच्चों के लिए सरकार और सरकारी अनुदान से संचालित स्कूलों में विशेष मोबाइल स्वास्थ्य दलों द्वारा किया जायेगा. ये बातें गुरुवार को होटल पाटलिपुत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम अभियान पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि 6 से 18 साल के बच्चों की जांच सरकारी स्कूलों में की जायेगी. इसके लिए प्रखंड स्तर पर कम से कम तीन मोबाइल स्वास्थ्य दलों को बच्चों की जांच का काम सौंपा जायेगा. अभियान के माध्यम से बच्चों में अगर छोटी बीमारी होगी, तो उसकी दवा वहीं दी जायेगी और कोई बड़ी बीमारी का लक्षण होगा, तो उसे अस्पताल में रेफर किया जायेगा. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, सिविल सर्जन, सीडीपीओ सहित अन्य कई स्कूल के प्राचार्य मौजूद थे.
बच्चे को बीमारी से बचाव के लिए मई से चलेगा अभियान
– राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम अभियान पर आयोजित कार्यशालासंवाददाता, पटना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों में होने वाली बीमारी की पहचान के लिए तीन स्तर पर बिहार में अभियान चलेगा. इसके लिए नवजात की स्वास्थ्य जांच के लिए आशा कार्यकर्ता बच्चे के घर जायेंगी, छह सप्ताह से छह साल तक के बच्चों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement