संवाददाता, पटना.गांधी सेतु के समानांतर कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर छह लेन ग्रीनफील्ड नये पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके निर्माण के लिए राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से ऋण लेने की स्वीकृति दे दी. पुल की कुल लागत 4988.40 करोड़ में से 60% राशि राज्य सरकार एडीबी से ऋण लेगी, जबकि 40% राशि वह खुद खर्च करेगी. भू अर्जन और पुनर्वास के लिए 696.60 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. यह पुल 9.76 किमी लंबा होगा. इसकीदोनों ओर 13 किमी एप्रोच रोड बनेगा. इसका निर्माण चार साल में होगा. इसके एप्रोच रोड को पटना-बख्तियारपुर फोरलेन में दीदारगंज के पास एनएच 30 से जोड़ा जायेगा. बिदुपर साइड में राघोपुर में चक सिकंदर गांव के पास वह एनएच 103 से जुड़ेगा. इपीसी मोड पर बननेवाले इस पुल की देखरेख का जिम्मा बिहार राज्य पथ विकास निगम के पास है. निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुल निर्माण के लिए 15 मई तक कांट्रैक्टर भाग ले सकते हैं. एजेंसी का चयन मई में होगा. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्री क्वालिफिकेशन बीड में चयनित सक्षम एजेंसी द्वारा सेकेंड बीड जून में भरा जायेगा. इसके बाद अगस्त तक अंतिम रूप से एजेंसी का चयन होगा.
BREAKING NEWS
गंगा नदी पर नये पुल का निर्माण रास्ता साफ
संवाददाता, पटना.गांधी सेतु के समानांतर कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर छह लेन ग्रीनफील्ड नये पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके निर्माण के लिए राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से ऋण लेने की स्वीकृति दे दी. पुल की कुल लागत 4988.40 करोड़ में से 60% राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement