संवाददाता,पटनाराष्ट्रपति के पटना आगमन पर सुरक्षा कारणों से कुछ रूट में परिवर्तन किया जायेगा. हालांकि राष्ट्रपति के गंतव्य स्थल तक पहुंचने के बाद फिर से यातायात व्यवस्था सामान्य हो जायेगी. राष्ट्रपति शुक्रवार की शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सबसे पहले राजभवन जायेंगे. इस दौरान उनके एयरपोर्ट से राजभवन जाने वाले मार्ग के दो फ्लैंक पर आम वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. राष्ट्रपति शनिवार को राजभवन से पटना हाइकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जायेंगे. इस दौरान बेली रोड पर ललित भवन से आयकर गोलंबर तक दोनों ही फ्लैंक पर सामान्य यातायात परिचालन बंद रहेगा. इन इलाकों में रूट रहेगा प्रभावित- बेली रोड पर पश्चिम (शेखपुरा) से पूरब की ओर जाने वाले वाहनों को डुमरा से हवाई अड्डा की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. साथ ही आयकर गोलंबर से पूरब यानी हाइकोर्ट की ओर जाने वाले वाहनों को वीरचंद पटेल पथ होकर आर ब्लॉक की ओर डायवर्ट किया जायेगा. – बोरिंग रोड से बेली रोड हड़ताली मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों को बोरिंग केनाल रोड में राजापुर पुल एवं किदवई पुरी मार्ग होते हुए आयकर गोलंबर पर जाने की इजाजत दी गयी है. दारोगा राय पथ से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहनों को सर्किट हाउस मोड़ से आर ब्लॉक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
राष्ट्रपति : बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
संवाददाता,पटनाराष्ट्रपति के पटना आगमन पर सुरक्षा कारणों से कुछ रूट में परिवर्तन किया जायेगा. हालांकि राष्ट्रपति के गंतव्य स्थल तक पहुंचने के बाद फिर से यातायात व्यवस्था सामान्य हो जायेगी. राष्ट्रपति शुक्रवार की शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सबसे पहले राजभवन जायेंगे. इस दौरान उनके एयरपोर्ट से राजभवन जाने वाले मार्ग के दो फ्लैंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement