मनेर: थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में चल रहे भवन निर्माण कार्य को रोक लगाने पहुंची वार्ड सदस्या ने विद्यालय प्रांगण में जम कर हो- हंगामा किया. इस दौरान शिक्षकों व वार्ड सदस्या के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. मौके पर पहुंची मनेर पुलिस के साथ वार्ड सदस्या ने बदसलूकी करते हुए वरदी को फाड़ डाली.
इस मामले में पुलिस ने वार्ड सदस्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार शेरपुर मध्य विद्यालय प्रांगण में भवन निर्माण कार्य चल रहा है. मंगलवार को वार्ड सदस्या नीतू देवी स्कूल में पहुंच कर घटिया निर्माण कार्य का विरोध किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नालिन कुमार ने वार्ड सदस्या से कहा कि इस बात की शिकायत पदाधिकारियों से करें क्योंकि घटिया निर्माण कार्य की जांच पदाधिकारी ही करेंगे.
इस तरह की बात सुन कर वार्ड सदस्या आक्रोशित हो गयीं और कहा कि स्कूल की अध्यक्ष होने के नाते घटिया कार्य पर रोक लगा सकती हैं. इसे लेकर प्रधानाध्यापक व वार्ड सदस्या के बीच काफी नोक-झोंक हुई. इस बात की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अदित्य कुमार घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंच मामले को सलटाने का प्रयास किया. वार्ड सदस्या नीतू देवी का आक्रोश कम नहीं हुआ और उन्होंने थानाध्यक्ष के साथ बदसलूकी करते हुए उनकी वरदी को फाड़ डाला.
अन्य पुलिसकर्मी अपने सीनियर के साथ इस तरह की बदसलूकी देख कर गुस्से में आ गये. इसके बाद उन्होंने वार्ड सदस्या कि जम कर पिटाई कर लहुलूहान कर डाला. इसके बाद पुलिस वार्ड सदस्या को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. इधर, प्रधानाध्यापक नालिन कुमार ने वार्ड सदस्या पर आरोप लगाया कि भवन निर्माण में 20 प्रतिशत कमीशन नहीं दिये जाने पर गाली-गलौज कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया. उन्हें अध्यक्ष पद से छह माह पहले हटा दिया गया था.
इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उधर ,वार्ड सदस्या ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया कि स्कूल के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा था. मैंने विद्यालय की माता समिति के अध्यक्ष के नाते बेहतर निर्माण कराने को कहा, परंतु प्राचार्य ने गाली-गलौज कर उन्हें धमकाया. पुलिस के साथ बदसलूकी भी नहीं की, परंतु पुलिस उन्हें पीटा है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अदित्य कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्या नीतू देवी ने मामले सलटाने के दौरान वरदी फाड़ दी.