पटना: रेलवे क्रॉसिंग को पार करने संबंधी जागरूकता के लिए रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी, उनके बच्चे और अन्य लोग सड़क पर दौड़े. अवसर था अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस का. मंगलवार को दानापुर मंडल एवं सोनपुर मंडल में मैराथन हुआ , तो अन्य मंडलों में भी जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
दानापुर मंडल में मैराथन की शुरुआत दानापुर रेलवे स्टेशन से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार और दानापुर मंडल के डीआरएम एलएम झा ने गुब्बारा उड़ा कर किया. दानापुर रेलवे स्टेशन से सगुना मोड़ तक दौड़ हुई. मैराथन में भाग लेनेवाले धावक लेवल क्रॉसिंग को पार करने से संबंधित नियमों के बैनर, पोस्टर, पंपलेट आदि लेकर दौड़ रहे थे. इसके साथ ही दौड़ के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर इससे संबंधित फ्लैक्स भी लगाये गये थे, जिसका उद्देश्य लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर होनेवाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना था.
मैराथन में एनटीपीसी, बाढ़ के महाप्रबंधक नटराज साहा तथा उपमहाप्रबंधक प्रियदर्शी गौतम, बिहार टेक्सटबुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक जेकेपी सिंह, दानापुर के एसडीएम अवनीश कुमार सिंह, पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर एवं दानापुर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्यों, स्थानीय स्कूलों के बच्चे तथा आसपास के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया.
मिंशु कुमार प्रथम
मैराथन में मिंशु कुमार (रेलवे स्कूल, खगौल, दानापुर का छात्र) प्रथम, सुजीत कुमार सिंह (मेडिकल कॉलोनी के निवासी) द्वितीय तथा दीपक कुमार (केंद्रीय विद्यालय, खगौल का छात्र) तीसरे स्थान पर आये. विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त दौड़ पूरा करनेवाले 50 धावकों को मेडल तथा 500 को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.