पटना सिटी: साक्षरता दर बढ़ने से सूबे का विकास होगा, क्योंकि तालीम बच्चों को ज्ञान, कौशल और सांस्कारिक मूल्यों से लैस करता है. बच्चों को बेहतर तालीम मिले इसके लिए सरकार भी योजना बना कर कार्य कर रही है. यह बात मंगलवार को पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने मोहम्मडन एंग्लो अरबी हाइस्कूल में अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण शिविर में कही. उन्होंने बच्चियों की तालीम पर बल देते हुए कहा कि उनके शिक्षित होने से घर, समाज व राज्य का विकास होगा. राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की उन्होंने चर्चा की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने की. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य इम्तेयाज अहमद ने किया. मौके पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्र, वार्ड नंबर 59 की पार्षद मुमताज जहां, पूर्व प्राचार्य मोहम्मद मंजूर आलम खान, मोहम्मद जावेद, रंजीत सिन्हा तन्नू, शिक्षक एहसान अली अशरफ, आरपी सिंह, इम्तेयाज आलम, फैज अहमद, मो मुन्नव्वर आलम, मोहम्मद मुन्नव्वर हुसैन, मोहम्मद उस्मान, शमशाद गनी व शहनवाज समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
कल्याण विभाग द्वारा लगाये गये शिविर का संचालन शिक्षक रजी अहमद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सैयद मुज्जफ्फर रजा ने किया. शिविर में एमएए हाइस्कूल, कुशवाहा बालिका विद्यालय, मिल्लत उर्दू गल्र्स हाइस्कूल, नारायणी कन्या हाइस्कूल, नरुल होदा उर्दू गल्र्स स्कूल, प्राथमिक केदारनाथ मठ विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, दरगाह रोड, प्राथमिक उर्दू विद्यालय , दरगाह करबला व प्राथमिक उर्दू विद्यालय के 319 छात्रों के बीच एक हजार रुपये प्रति छात्र की दर से छात्रवृत्ति (2011-2012)वितरित की गयी.