उन्होंने राज्य सरकार से किसानों से बिजली बिल, सहकारिता और बैंकों के कर्ज की वसूली को स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार धन्यवाद का पात्र है कि फसल क्षति आकलन की सीमा को 50 से घटा कर 33 फीसदी तथा पहले की तुलना में मुआवजे की राशि में डेढ़ गुना वृद्घि की है. जिलावार सूची तैयार कर राज्य सरकार अविलंब अंतरिम राहत वितरित करे. उन्होंने कहा है कि पिछले एक पखवारे में दो बार हुई बेमौसम की भारी वर्षा और ओलावृष्टि से राज्य के अनेक जिलों में गेहूं, चना और मक्का की फसलों की भारी क्षति हुई है.
BREAKING NEWS
किसानों से बिजली बिल और बैंकों के कर्ज की वसूली स्थगित हो
पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में पहली बार किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं. अतिवृष्टि और ओला के कारण लगभग दस लाख हेक्टेयर में लगी रबी फसल की क्षति हुई है. किसान तबाह हो गये हैं, पर राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने राज्य […]
पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में पहली बार किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं. अतिवृष्टि और ओला के कारण लगभग दस लाख हेक्टेयर में लगी रबी फसल की क्षति हुई है. किसान तबाह हो गये हैं, पर राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
मोदी ने कहा कि बीमा कंपनियों के माध्यम से भी किसानों को बीमित राशि का भुगतान का प्रबंध किया जाये. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अविलंब किसानों की उपेक्षा और अनदेखी बंद करे और मौसम की मार से बेहाल किसानों की तुरंत मदद करे. सरकार से फसलों का क्षति का विस्तृत आकलन कर उन्हें उचित मुआवजा का भुगतान किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement