अपराधियों ने एकाउंटेंट वीरेंद्र कुमार का भी मोबाइल फोन छीन लिया. आधे घंटे के अंदर अपराधियों ने कैश सह सेल्स रूम में घटना को अंजाम देकर एक ही बाइक पर सवार होकर निकल गये. पंप के एकाउंटेंट सूर्य भूषण शर्मा (बिस्कोमान कॉलोनी, अगमकुआं) के अनुसार तीन की संख्या में अपराधी आये थे. उन सभी के पास हथियार थे.
Advertisement
दिनदहाड़े लूट: पेट्रोल पंप से 4.22 लाख ले उड़े लुटेरे
पटना/फुलवारीशरीफ: बुधवार की सुबह छह बजे रामकृष्णा नगर थाने के न्यू बाइपास पर नंदलाल छपरा के समीप भारत पेट्रोलियम के हाइवे सर्विसेज पेट्रोल पंप पर हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट मचायी. लुटेरों ने चार लाख 22 हजार रुपये लूट लिये. साथ ही कर्मचारी कुंदन (जहानाबाद) की घड़ी, पैसा व मोबाइल फोन भी छीन लिया. अपराधियों ने […]
पटना/फुलवारीशरीफ: बुधवार की सुबह छह बजे रामकृष्णा नगर थाने के न्यू बाइपास पर नंदलाल छपरा के समीप भारत पेट्रोलियम के हाइवे सर्विसेज पेट्रोल पंप पर हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट मचायी. लुटेरों ने चार लाख 22 हजार रुपये लूट लिये. साथ ही कर्मचारी कुंदन (जहानाबाद) की घड़ी, पैसा व मोबाइल फोन भी छीन लिया.
पंप संचालक विजय कुमार सिन्हा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रामकृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. उन्होंने बताया कि सारे पैसे डीजल, पेट्रोल व मोबिल के थे. बाइक का नंबर नोट कर लिया गया है. उसे पुलिस को दे दिया गया है. पुलिस आशंका जता रही है कि बाइक चोरी की होगी या फिर उस पर अंकित नंबर गलत होगा. वहीं घटना की सूचना वायरलेस पर फ्लैश की गयी. लेकिन अपराधी निकल भागने में सफल रहे.
‘विकास भैया कहां हैं’ कह पंप के अंदर घुसे अपराधी
सुबह में एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पंप पर पहुंचे और उन्होंने कोने में अपनी बाइक लगा दी. इसके बाद वे लोग कुछ देर तक इंतजार करने लगे. इसी बीच पंप का नोजल मैन कुंदन करीब एक-दो घंटे के दौरान पेट्रोल की बिक्री का पैसा जमा करने के लिए सेल्स रूम की ओर बढ़ा. तभी तीनों अपराधी उसके पीछे पहुंच गये. अपराधियों ने कुंदन से पूछा कि विकास भैया है. विकास वहां का कर्मचारी है. जैसे ही कुंदन के कहने पर एकाउंटेंट वीरेंद्र कुमार (मीठापुर) ने दरवाजा खोला, वैसे ही तीनों अपराधियों ने पिस्तौल निकाल ली और वीरेंद्र व कुंदन को अपने कब्जे में ले लिया. उस समय सिर्फ वही दोनों कर्मचारी पेट्रोल पंप पर थे. इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए कैश कम सेल्स रूम में रहे 4.22 लाख रुपये छीन लिये. इसके बाद उन्होंने कर्मचारी कुंदन और वीरेंद्र के मोबाइल फोन भी छीन लिये. घटना को अंजाम देने के बाद फिर हथियार चमकाते हुए अपराधी निकल गये.
वाहन चेकिंग पर उठे सवाल
सुबह में पुलिस की वाहन चेकिंग किस तरह की है, यह घटना से स्पष्ट हो गया है. एक बाइक पर हथियार लेकर तीन युवक न्यू बाइपास पर लूटपाट करने के बाद आसानी से निकल जा रहे हैं. उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला भी नहीं है. ऐसे में चेकिंग अभियान पर सवाल उठने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement