19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में फेल 24 करोड़ के सिगनल

पटना: शहर में चार स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगाये हुए 10 दिन से अधिक हो गये, लेकिन अब तक स्थिति यह है कि इनमें से किसी जगह पर ट्रैफिक लाइट काम नहीं कर रही है. यहां पूर्व की तरह ही यातायात पुलिस के जवान ही यातायात का संचालन कर रहे हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक […]

पटना: शहर में चार स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगाये हुए 10 दिन से अधिक हो गये, लेकिन अब तक स्थिति यह है कि इनमें से किसी जगह पर ट्रैफिक लाइट काम नहीं कर रही है. यहां पूर्व की तरह ही यातायात पुलिस के जवान ही यातायात का संचालन कर रहे हैं.
इसके साथ ही ट्रैफिक लाइट लगाने की गति भी काफी धीमी है. यहां तक कि अब तक इसका कंट्रोल रूम तक नहीं बनाया गया है. दस दिनों से इन ट्रैफिक लाइट का ट्रायल चल रहा है, लेकिन एक दिन भी सही ढंग से काम नहीं हुआ है और न ही जाम की समस्या में कमी आयी है. इधर बुधवार को शहर के चार स्थानों डाकबंगला चौराहा, वोल्टास मोड़, कोतवाली टी व आयकर गोलंबर पर लगे इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक सिस्टम फेल था. लाल और पीली अपने-अपने खंभों में लगातार जल रही थी, जिसके कारण लोग दिग्भ्रमित भी हो रहे थे.
वहीं बुडको के परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि काम की गति धीमी नहीं है. कई विभागों से लाइट लगाने के लिए अनुमति भी लेनी पड़ रही है, इसलिए अभी कई जगहों पर केवल खंभे गाड़े गये हैं. संबंधित विभागों से अनुमति मिलने पर वहां भी यह सिस्टम जल्द लगा दिया जायेगा.
ट्रैफिक डीएसपी-तीन नरेश मोहन झा ने बताया कि यह ट्रैफिक सिस्टम तब कारगर होगा, जब सारी जगहों पर लाइटे लगा दी जायेगी. अभी तो ट्रायल किया जा रहा है और सभी सिस्टमों में तालमेल बैठाने का प्रयास किया जा रहा है.
24.45 करोड़ की लागत से लग रही ट्रैफिक सिगनल लाइट
यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए 24.45 करोड़ की लागत से 97 स्थानों पर ट्रैफिक सिगनल लगाने का काम किया जा रहा है. इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेवारी बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) को दी गयी है. बुडको ने इसे नीदरलैंड की कंपनी ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी को जिम्मेवारी दी गयी है. इस कंपनी का मुख्यालय त्रिवेंद्रम में है. इस योजना के तहत 72 स्थानों पर ऑटोमेटिक व 25 स्थानों पर फिक्स सिगनल लाइट लगायी जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
यातायात एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि आर ब्लॉक का गेट बंद होने के कारण समस्या आ रही है. स्थिति ठीक होते ही ट्रैफिक सिस्टम लाइट काम करने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें