पटना: राजद के प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को अपने नीतियों व कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिग-बैनर लगाने का अधिकार है, लेकिन सरकार हमें उस अधिकार से वंचित कर रही है. जनता सरकार के इरादे को समझ रही है.
समय आने पर सत्तारूढ़ दल को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि 15 मई को पार्टी की ओर से गांधी मैदान में परिवर्तन रैली है. रैली को लेकर कार्यकर्ताओं व नेताओं ने नगरपालिका क्षेत्र में होर्डिग व बैनर लगाया था, लेकिन प्रशासन अनुमति नहीं लेने का हवाला देकर उसे हटा रहस है.
सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि होर्डिग लगाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में कौन-कौन से क्षेत्र अधिसूचित है. उन्होंने यह भी जानना चाहा है कि सत्तारूढ़ दल की रैली के लगे होर्डिग व बैनर को किस नियम के तहत नहीं हटाया गया.