फोटो — राजनीति : कल और आज विषय पर प्रभा स्मृति व्याख्यान संवाददाता,पटनामहिला चरखा समिति महिलाओं के लिए काम करती है. महिलाओं की गतिविधियों एवं प्रभावती देवी की विलक्षण धरोहर को सहेजने की आवश्यकता है. ऐसे में समिति को राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. ये बातें उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहीं. राजनीति : कल और आज विषय पर आयोजित प्रभा स्मृति व्याख्यान पर उन्होंने कहा कि जो भी समिति की जरूरत होगी उसे विभाग की ओर से पूरा किया जायेगा. राम उपदेश सिंह विदेह ने कहा कि वर्तमान राजनीति में कल और आज में काफी अंतर है. वर्तमान में स्वच्छ और जन कल्याण की राजनीति की अधिक आवश्यकता है. समिति की अध्यक्ष डॉ तारा सिन्हा ने समिति के इतिहास से सभी को अवगत कराया. मौके पर समिति द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में स्कूल ऑफ क्रियेटिव लर्निंग के कनिष्क नवीन व किशोर दल शिशु भवन के अनामिका राज को प्रथम पुरस्कार मिला. द्वितीय पुरस्कार किशोर दल शिशु भवन के अभिषेक को मिला. तृतीय पुरस्कार स्कूल ऑफ क्रियेटिव लर्निंग के श्वेता श्री को मिला. सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार पटना कॉलेजिएट स्कूल के रविशंकर एवं जानवी को, पटना कॉलेजिएट की रेशमा प्रवीण और स्कूल ऑफ क्रियेटिव लर्निंग की सत्या को द्वितीय और तृतीय पुरस्कार कमला नेहरू विद्यालय की उषा को दिया गया. महिला प्रशिक्षण केंद्र के उत्पादों के प्रदर्शनी का उद्घाटन पद्म श्री डॉ उषा किरण खान ने किया. मौके पर डॉ मिथिलेश कुमार मिश्र व डॉ मृदुला प्रकाश आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
महिला चरखा समिति को मिलेगा सहयोग : श्याम रजक
फोटो — राजनीति : कल और आज विषय पर प्रभा स्मृति व्याख्यान संवाददाता,पटनामहिला चरखा समिति महिलाओं के लिए काम करती है. महिलाओं की गतिविधियों एवं प्रभावती देवी की विलक्षण धरोहर को सहेजने की आवश्यकता है. ऐसे में समिति को राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. ये बातें उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहीं. राजनीति : […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement