27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकादमी को बचाने के लिए उपवास रखा

लाइफ रिपोर्टर @ पटना राष्ट्रीय धरोहर टीके घोष अकादमी को बचाने के लिए बुधवार को अशोक राजपथ में एक दिन का उपवास रखा गया. यह उपवास अकादमी की समस्या को हल करने एवं उसमें चल रहे भवन निर्माण का कार्य बंद हो जाने के विरोध में किया गया. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे […]

लाइफ रिपोर्टर @ पटना राष्ट्रीय धरोहर टीके घोष अकादमी को बचाने के लिए बुधवार को अशोक राजपथ में एक दिन का उपवास रखा गया. यह उपवास अकादमी की समस्या को हल करने एवं उसमें चल रहे भवन निर्माण का कार्य बंद हो जाने के विरोध में किया गया. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखा गया.पूर्ववर्ती छात्र श्री संजय सिंह ने कहा कि यह अकादमी कभी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ सच्चिदानंद सिन्हा, अब्दुल बारी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी और विभूतियों का शिक्षण केंद्र रहा है, उस विद्यालय को बचाने का कार्य अतिशीघ्र किया जायेगा. गहरी नींद में सोयी सरकार अगर अभी भी नहीं जागती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इसके लिए जवाबदेही सरकार की होगी. पूर्व छात्र प्रिंस पाठक ने कहा कि सरकार द्वारा भवन निर्माण के कार्य में लगे लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां निर्माण कार्य के लिए आया सीमेंट खराब हो गया तथा लोहे की छड़ों में जंग लग रहा है. इसलिए सरकार को चाहिए कि इस धरोहर को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये. इस दौरान संजय सिंह, अर्जुन यादव, विशुन दयाल, प्रिंस पाठक, धर्मेंद्र कुमार, श्यामबाबू यादव, एसके सिन्हा, मनोज कुमार वर्मा, धर्मशीला पांडे, तारिक अनवर, नंदन कुमार, शैलेश कुमार, अरविंद पाठक, सोनू, विक्की, देवानंद शर्मा आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें