24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडा- निशान बदलने से जनता का मन नहीं बदलने वाला:नंद किशोर

संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि जनता परिवार के विलय को लेकर आधा दर्जन पार्टियां चाहे जितना हल्ला मचा लें, लेकिन इससे न तो बिहार में कोई फर्क पड़ने जा रहा है और न ही देश में. उन्होंने कहा कि झंडा और निशान बदलने से जनता का मन […]

संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि जनता परिवार के विलय को लेकर आधा दर्जन पार्टियां चाहे जितना हल्ला मचा लें, लेकिन इससे न तो बिहार में कोई फर्क पड़ने जा रहा है और न ही देश में. उन्होंने कहा कि झंडा और निशान बदलने से जनता का मन नहीं बदलने वाला है. यादव ने कहा कि जिन दलों को जनता पिछले साल ही लोकसभा चुनाव में सफाया कर चुकी है, जिनके पास कुल जमा 15 लोकसभा सांसद हैं, उन्होंने भाजपा के डर से नीति-सिद्घांत त्यागकर नयी पार्टी बनायी है. छह महीने से ये दल विलय में जुटे हैं, लेेकिन पटना से लेकर दिल्ली तक भागमदौड़ के बावजूद न पार्टी का नाम तय कर पाये और न निशान. वैसे इनका झंडा-नाम-निशान कुछ भी हो, बिहार चुनाव के बाद इनका नामोनिशान मिटना तय है. यादव ने कहा कि जनता परिवार के विलय के पीछे असली वजह है भाजपा के हाथों सफाये का डर, जदयू सरकार की नाकामी पर परदा डालने की कोशिश और राजद के 15 साल के कुशासन की याद दिला कर बिहार चुनाव में दहशत फैलाने की साजिश कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा गया है. ऐसे नेताओं का ये जमावड़ा पहले तो आपस में ही लड़-झगड़कर हाफ हो जायेगा और जो बच जाएंगे, उन्हें बिहार की जनता साफ कर देगी. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में ये नया दल किस उपलब्धि के नाम पर जनता के पास जायेगा? राजद के 15 साल के आतंकराज के नाम पर वोट मांगेंगे या जदयू के 22 महीने के कुशासन के नाम पर?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें