Advertisement
सीखा, आग लगे तो बचें कैसे
पटना. वेस्ट प्वाइंट स्कूल, होली विजन स्कूल, टाईनी टॉट्स हाइ स्कूल, विद्या निकेतन, पटना पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों के लगभग 100 से अधिक बच्चे मंगलवार को एकत्रित हुए यह सीखने के लिए कि आग लग जाये, तो उससे बचें कैसे. वे प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय जमील कंपाउंड में मौजूद […]
पटना. वेस्ट प्वाइंट स्कूल, होली विजन स्कूल, टाईनी टॉट्स हाइ स्कूल, विद्या निकेतन, पटना पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों के लगभग 100 से अधिक बच्चे मंगलवार को एकत्रित हुए यह सीखने के लिए कि आग लग जाये, तो उससे बचें कैसे. वे प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय जमील कंपाउंड में मौजूद थे. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एसोसिएशन द्वारा ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह’ की शुरुआत हुई.
इस जगह बच्चों को पांच तरीके के आग को बुझाने के तरीकों को बताया गया. इस अवसर पर एनडीआरएफ के कैप्टन अरविंद कुमार ओझा ने आग के बारे में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स और अभिभावकों समेत 200 लोगों को बताया कि थोड़ी-सी जानकारी से सुरक्षा प्रदान की जा सकती है. उन्होंने पांच प्रकार की आग का वर्णन किया और उनसे निबटने का तरीका बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement