पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को शून्य कहे जाने पर राजद सुप्रीमो ने पलटवार किया है. दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव तो आने दीजिए, भाजपा को चार सीटों पर ही आउट कर देंगे. भाजपा का पतन शुरू हो गया है और बिहार से भाजपा पूरी तरह खत्म हो जायेगी.
अपने अंदाज में लालू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह की पिठैया पर चढ़ जायेंगे. वह डरपोक हैं. बिहार में भाजपा डर फैलाने का काम कर रही है. भाजपा के लोग पाटलिपुत्र की धरती को बदनाम करना चाहते हैं. उनकी एक नहीं चलने दी जायेगी. पूरी ताकत हमलोग सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ेंगे और उन्हें परास्त करेंगे.