– कोई गाड़ी से बैनर हटा कर पहुंचा तो कोई पार्टी का बैनर लगाये ही पहुंचा संवाददाता, पटनागांधी मैदान और उसके आसपास के इलाके में रैली में भाग लेनेवाले चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी थी. लेकिन, दर्जनों वाहन गांधी मैदान के ईद-गिर्द पहुंच गये थे और सड़क किनारे ही पार्किंग किये हुए थे. मीठापुर आरओबी से आनेवाले वाहन को रोकने के लिए आरओबी गोलंबर पर ऊपर में पुलिस की तैनाती की गयी थी और बुद्ध मार्ग की ओर जाने पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन, कुछ वाहन चालाकी से आर ब्लॉक गेट की ओर तो बढ़े, लेकिन बीच में कट के रास्ते से वापस लौटे और मीठापुर आरओबी के नीचे से और पुल से बुद्ध मार्ग की ओर उतर गये. इसके बाद वे तारामंडल के सामने रास्ते से प्रवेश कर गांधी मैदान पहुंच गये. हालांकि बिस्कोमान भवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी, जिसके कारण वे उधर नहीं बढ़ पाये. लेकिन यह वाहन आरबीआइ, गांधी मैदान थाना तक पहुंच गये और वहीं सड़क किनारे पार्किंग कर दी. इसके साथ ही कई वाहन बुद्ध मार्ग अदालतगंज होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर तक पहुंच गये थे. इसके साथ ही कई वाहन बिस्कोमान भवन से सटे बैंक रोड में भी लगे थे. ये वाहन राजापुर मैनपुरा की ओर से पुलिस लाइन होते हुए पहुंचे थे. हालांकि काफी संख्या में वाहनों को अंदर शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. लेकिन, इस काम में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये.
BREAKING NEWS
गांधी मैदान तक पहुंच गये चार पहिया वाहन
– कोई गाड़ी से बैनर हटा कर पहुंचा तो कोई पार्टी का बैनर लगाये ही पहुंचा संवाददाता, पटनागांधी मैदान और उसके आसपास के इलाके में रैली में भाग लेनेवाले चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी थी. लेकिन, दर्जनों वाहन गांधी मैदान के ईद-गिर्द पहुंच गये थे और सड़क किनारे ही पार्किंग किये हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement