संवाददाता, पटना ( लाइव कॉपी )कड़ी धूप, सर पर गमछा या टोपी, हाथ में बीजेपी का झंडा और कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए गांधी मैदान पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बने गेट से समागम में कतार बना कर जा रहे थे. हालात ऐसे थे कि गेट पर भीड़ होने के बाद भी कार्यकर्ता पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे थे, लेकिन किसी भी हालत में नारा लगाना नहीं भूल रहे थे. तभी एक कार्यकर्ता , जोकि गया से आया था उसने अपने साथी से कहा कि भाई कहां धूप से जा रहे हो, किनारे से चलते हैं धूप लग जायेगी, तो बीमार पड़ जाओगे. तभी दूसरे ने कहा कि चल धूप में सब बैठे हैं,तो उनको कुछ नहीं हो रहा है और हम बीमार पड़ जायेंगे. ऐसा कहते हुए युवाओं का यह समूह गांधी मैदान में बने पंडाल के पास पहुंच गये और उसके बाहर जाकर धूप में बैठ गये. कुछ देर बैठने के बाद एक युवक वहां से उठ कर जाने लगा और कहा कि अभी भाषण शुरू नहीं हुआ है. चलो गांधी मूर्ति के पास चल कर बैठते हैं. इसके बाद वह सभी बीजेपी का झंडा लेकर गांधी मूर्ति के पास चले गये और राजनाथ सिंह व अमित शाह के आने तक लगातार नारा लगाते रहे. इन युवाओं को देख आस-पास बैठे लोग भी उनके साथ मिल कर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद अब बिहार तुम्हारे हाथ का नारा लगाये और यह सिलसिला चलता रहा.
कड़ी धूप में भी कार्यकर्ता लगाते रहे नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे
संवाददाता, पटना ( लाइव कॉपी )कड़ी धूप, सर पर गमछा या टोपी, हाथ में बीजेपी का झंडा और कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए गांधी मैदान पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बने गेट से समागम में कतार बना कर जा रहे थे. हालात ऐसे थे कि गेट पर भीड़ होने के बाद भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement