Advertisement
जीविकाकर्मियों पर लाठी चार्ज, एक का सिर फूटा, दर्जन भर घायल
पटना: आयकर गोलंबर के समीप विद्युत भवन में जीविका कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे जीविका कर्मियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें एक कर्मी रामानंद मंडल का सिर फट गया, वहीं एक दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हो गये. जीविकाकर्मियों के प्रदर्शन व पुलिस लाठीचार्ज के चलते आयकर गोलंबर के समीप शाम को काफी […]
पटना: आयकर गोलंबर के समीप विद्युत भवन में जीविका कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे जीविका कर्मियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें एक कर्मी रामानंद मंडल का सिर फट गया, वहीं एक दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हो गये. जीविकाकर्मियों के प्रदर्शन व पुलिस लाठीचार्ज के चलते आयकर गोलंबर के समीप शाम को काफी देर तक अफरा-तफरी बनी रही.
मांगों को लेकर अड़े थे जीविकाकर्मी
जीविका कर्मी अपनी मांगों को लेकर पदाधिकारी से वार्ता पर अड़े थे. काफी इंतजार करने के बाद भी उनको पदाधिकारी से मिलने नहीं दिया गया, तो उन्होंने जबरदस्ती अंदर घुसने का प्रयास किया. इस दौरान उधर से गुजर रहे नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव की गाड़ी भी उन्होंने रोकी. इसी बीच, कर्मियों को हटाने के लिए अचानक पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिससे वहां भगदड़ मच गयी. घायल कर्मी का इलाज एसोसिएशन की तरफ से कराया जा रहा है.
विभाग में समायोजन की कर रहे मांग
जीविका कर्मचारी ग्रामीण विकास विभाग में समायोजन तथा राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग कर रहे थे. उनकी वार्ता भी प्रस्तावित थी. इसको लेकर करीब 500 की संख्या में एसोसिएशन के लोग जीविका कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन उनकी वार्ता नहीं करायी गयी. संगठन के प्रदेश महासचिव संजीत कुमार सुमन ने कहा कि मारुति नंदन भारद्वाज, रंजन कुमार, मनोज कुमार, सुरभि कुमारी, कन्हैया कुमार, पिंकी कुमारी, कुमुद कला, बंटी कुमार गुप्ता, अशोक कुमार को चोटें आयी हैं. मंगलवार को बैठक कर अगली रणनीति बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement