उन्होंने बताया कि प्रतिपक्षी ओमप्रकाश वर्णवाल से मामले की पूरी छानबीन की गयी है. दोनों ने पहले अच्छे संबंध होने की बात मानी है. ऐसे में आयोग द्वारा वर्णवाल को महिला के ऊपर लगाये सारे केसों को वापस लेने की बात कही. उन्होंने बताया कि मदद करने की बात से महिला इनकार नहीं कर रही है. ऐसे में पुराने विवादों को समाप्त कर बेहतर संबंध बनाये जाये.
Advertisement
रुपये के लिए वकील ने कर दिये 13 केस
पटना: मैडम मेरी मदद कीजिए. मुङो झूठे केस में फंसाया जा रहा है. कभी कर्ज लेने के नाम पर, तो कभी मेरे पति व बेटे द्वारा झूठा रेप केस, तो कभी छेड़खानी करने के झूठे आरोप में मुङो और मेरे परिवार को तंग किया जा रहा है. विगत दो सालों में अब कुल 13 केस […]
पटना: मैडम मेरी मदद कीजिए. मुङो झूठे केस में फंसाया जा रहा है. कभी कर्ज लेने के नाम पर, तो कभी मेरे पति व बेटे द्वारा झूठा रेप केस, तो कभी छेड़खानी करने के झूठे आरोप में मुङो और मेरे परिवार को तंग किया जा रहा है. विगत दो सालों में अब कुल 13 केस किये गये हैं. सोमवार को बिहार राज्य महिला आयोग में मामले की सुनवाई में आयी जमुई के झाझा की पीड़िता ने अपनी परेशानी बतायी. वह झाझा पुरानी बाजार स्थित बजरंग चौक की रहनेवाली है तथा झाझा ब्लॉक में कर्मचारी है.
महिला आयोग की सदस्या चौधरी मायावती ने बताया कि नौकरी से पूर्व दोनों के संबंध बेहतर थे.
तनख्वाह के पैसे के लिए कर रहा है तंग
झाझा निवासी पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी ओम प्रकाश वर्णवाल, जो पेशे से वकील हैं. नौकरी से पूर्व मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने पर मदद मांगने पर कोर्ट में मुंशी का काम दिलाया था. उसके बाद समाहरणालय, जमुई में जब वैकेंसी निकली, तो मेरी नौकरी लग गयी. मेरी नौकरी लगने के बाद से मेरी तनख्वाह के आधे पैसे की मांग करने लगे.जब मैंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो मुङो तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे. यहां तक कि अब झूठे केस में मेरे बच्चों को फंसाया जा रहा है. कोर्ट का चक्कर लगा कर मैं परेशान हो चुकी हूं. बावजूद आरोपों का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है. ऐसे में अब मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं कि मैं कोर्ट का जवाब दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement