23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में अब तक 9618 शिकायतें पेंडिंग,सं

संवाददाता,पटना मनरेगा को लेकर केंद्र व राज्य में भले ही विवाद हो, लेकिन योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी जनता की ओर से शिकायतों की संख्या कम नहीं है. मनरेगा के तहत अब तक 17679 शिकायतें मिली हैं जिनमें 9618 शिकायतों का निबटारा नहीं किया गया है. मनरेगा में पारदर्शिता के लिए जनशिकायत की व्यवस्था […]

संवाददाता,पटना मनरेगा को लेकर केंद्र व राज्य में भले ही विवाद हो, लेकिन योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी जनता की ओर से शिकायतों की संख्या कम नहीं है. मनरेगा के तहत अब तक 17679 शिकायतें मिली हैं जिनमें 9618 शिकायतों का निबटारा नहीं किया गया है. मनरेगा में पारदर्शिता के लिए जनशिकायत की व्यवस्था की गयी है. मनरेगा में सबसे अधिक शिकायतें ग्राम पंचायतों के खिलाफ थी. ग्राम पंचायतों की ओर से 15130 शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं. इसके अलावा 618 शिकायतें पंचायत समिति द्वारा कराये गये कार्यों को लेकर दर्ज करायी गयी है. कार्यक्रम पदाधिकारियों के खिलाफ 678, तो जिला परिषद के खिलाफ 523 शिकायतें दर्ज की गयी हैं. इन शिकायतों में महज 6283 शिकायतों का ही निबटारा किया गया है. जो शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं,उनमें सबसे अधिक 11868 शिकायतें मनरेगा कर्मियों की ओर से है. इसके अलावा नागरिकों ने 4092 शिकायतें दर्ज करायी जबकि ग्राम पंचायत की ओर से 112, कार्यक्रम पदाधिकारी की ओर से 152, डीपीसी की ओर से 114, स्वयंसेवी संगठनों की ओर से 203, सांसद-विधायक व अन्य वीआइपी की ओर से 293 जबकि मीडिया की ओर से 273 मामले दर्ज कराये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें