Advertisement
पटना-बख्तियारपुर फोर लेन: टॉल टैक्स में 20 किमी तक के स्थानीय लोगों को रियायत, ट्रैक्टर व चार चक्का वाहनों को छूट
पटना: पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर वाहनों के चलने पर लगनेवाले टॉल टैक्स को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए राहत दी गयी है. खासकर ट्रैक्टर व चार चक्का वाहन के टॉल टैक्स में भारी छूट दी गयी है. दीदारगंज से 20 किलोमीटर की दूरी के आसपास के इलाके के ट्रैक्टर व चार चक्का […]
पटना: पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर वाहनों के चलने पर लगनेवाले टॉल टैक्स को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए राहत दी गयी है. खासकर ट्रैक्टर व चार चक्का वाहन के टॉल टैक्स में भारी छूट दी गयी है. दीदारगंज से 20 किलोमीटर की दूरी के आसपास के इलाके के ट्रैक्टर व चार चक्का वाहन को राहत मिली है.
कृषि कार्य के लिए उपयुक्त होनेवाले ट्रैक्टर को टॉल टैक्स से पूरी छूट दी गयी है. ट्रैक्टर से व्यावसायिक उपयोग करने जैसे सीमेंट, ईंट, बालू आदि का कारोबार करने पर उसे मात्र 60 रुपये देना पड़ेगा, जबकि हल्के व्यावसायिक वाहन के लिए टॉल टैक्स 135 रुपये लगता है. पटना की तरफ से खाली ट्रैक्टर के जाने पर उसे कोई टॉल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इस तरह टॉल टैक्स के 20 किलोमीटर के दायरे में रहनेवाले लोगों के चार चक्का वाहन के लिए मंथली पास का इंतजाम किया गया है. ऐसे वाहन को मात्र 230 रुपये मात्र लगेगा, जबकि चार चक्का वाहन के लिए एक बार जाने पर टॉल टैक्स 85 रुपये देना है.
टॉल टैक्स से वसूला जाना है सड़क खर्च
पटना-बख्तियारपुर टोल वे लिमिटेड के वरीय प्रोजेक्ट मैनेजर बीके झा ने बताया कि फोर लेन के निर्माण में 770 करोड़ खर्च हुआ है. बीओटी के तहत सड़क का निर्माण हुआ है. सड़क निर्माण पर होने वाले खर्च की वसूली टॉल टैक्स के माध्यम
से होना है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के आग्रह पर टॉल टैक्स में छूट देने के मामले में एनएचएआइ को कन्वींस किया जायेगा. यह जानते हुए भी कि ट्रैक्टर का व्यावसायिक उपयोग हो रहा है. इसके बावजूद 20 किलोमीटर के दायरे में ट्रैक्टर व चार चक्का के वाहन को छूट दी गयी है. ट्रैक्टर को 135 रुपये के बदले मात्र 60 रुपये देना होगा, जबकि खाली ट्रैक्टर के वापस होने पर टॉल टैक्स नहीं देना है. चार चक्का वाहन के मालिक को लोकल पता से संबंधित कागज मसलन ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक दिखाने पर उन्हें 230 रुपये में मंथली पास बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement