इसका कारण था कि नियोजित शिक्षक हड़ताल पर है, जिससे अधिकतर स्कूलों में ताला बंद दिखा. स्कूलों में एसएससी परीक्षा के केंद्र बनाये गये थे, जिसमें कैंप भी आयोजित किया गया था. इस स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से कोई गाइड लाइन नहीं दी गयी थी.
Advertisement
आधार से इपिक जोड़ने आये मिला ताला, लौटे बैरंग
पटना: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को पटना जिले के तमाम मतदान केंद्रों पर शिविर लगाया जाना था. मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र को आधार नंबर से लिंक कराना था. साथ ही कैंप में मतदाता सूची में नाम जोड़वाने और मतदाता पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने की व्यवस्था भी थी, लेकिन रविवार […]
पटना: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को पटना जिले के तमाम मतदान केंद्रों पर शिविर लगाया जाना था. मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र को आधार नंबर से लिंक कराना था. साथ ही कैंप में मतदाता सूची में नाम जोड़वाने और मतदाता पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने की व्यवस्था भी थी, लेकिन रविवार को आयोजित कैंप सिर्फ खानापूर्ति ही था.
जिला प्रशासन ने बीएलओ के भरोसे कैंप छोड़ दिया था. शहरी इलाकों के स्कूलों में बीएलओ समय पर पहुंचे, लेकिन स्कूलों के गेट पर ताला लगे थे. घंटों इंतजार के बाद बीएलओ लौट गये. जिस कैंप में बीएलओ थे,वहां मतदाता नहीं पहुंच रहे थे. वजह जिला प्रशासन की ओर से कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था. कुछ लोग अखबार के जरिये मतदाता केंद्र पर पहुंच रहे थे.
प्रभात खबर संवाददाता ने अदालतगंज कन्या मध्य विद्यालय, डाकबंगला चौराहा स्थित विद्यालय और बांकीपुर गल्र्स हाई स्कूल में लगे कैंप का जायजा लिया. इसमें बांकीपुर गल्र्स स्कूल व अदालत गंज कन्या विद्यालय में एक-एक काउंटर थे जबकि डाकबंगला चौराहा स्थित स्कूल में चार काउंटर थे. सभी काउंटरों पर पर्याप्त संख्या में फॉर्म छह उपलब्ध थे, लेकिन फॉर्म भरने वाला ही नहीं था. सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक एक-एक मतदाता पहुंच रहे थे. इस स्थिति में किसी कैंप में मतदाताओं की भीड़ नहीं दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement