पटना सिटी: एनएच -30 पर यात्रियों की मुसीबत कम नहीं हो रही है. बुधवार को जेठुली से लेकर करमलीचक व छोटी पहाड़ी से लेकर जीरो माइल तक करीब चार घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. वाहनचालकों के बीच आगे निकलने की होड़ मची थी. जीरो माइल के पास से पुलिस ने जब रोस्टर में ट्रक व बस को छोड़ना शुरू किया, तो जाकर स्थिति सामान्य हुई.
सुबह करीब नौ बजे से ही एनएच-30 पर जाम का सिलसिला जेठुली के पास से शुरू हुआ. इसके बाद ट्रक, बस व दूसरे वाहनों के चक्कों की रफ्तार थमने लगी. यात्री बैचेने होने लगे, क्योंकि इस मार्ग में सफर करनेवाले लोगों को यह पता है कि जाम कब खत्म होगा कुछ कहा नहीं जा सकता. काफी जद्दोजहद के बाद दिन में करीब 12 बजे वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ.
नहीं लागू होता ट्रैफिक नियम
एनएच पर ट्रैफिक का नियम लागू नहीं हो पाता है. चालकों की मनमानी भी होती है. जहां पाया ट्रकों को साइड कर दिया.ओवरटेक कर आगे निकलने की होड़ में सिर्फ जाम ही नहीं लगता , बल्कि की जान भी चली जाती है. ऐसी कई घटनाएं हाल में हुई हैं. पूर्व में बाइपास, दीदारगंज व जीरो माइल चेक पोस्ट पर तैनात आरक्षी बल को ओवरटेक, तेज रफ्तारवाले ट्रक व बसचालकों पर निगरानी, आर्थिक जुर्माना व गिरफ्तार करने का दायित्व दिया गया था, लेकिन सक्षम अधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से इस ओर कार्रवाई नहीं पायी है. नतीजा है कि एनएच पर जाम व वाहनों की टक्कर से मौत के आकड़े कम नहीं हो रहे हैं.