31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 लोगों पर हत्या का मुकदमा, दो गिरफ्तार

पटना सिटी: उग्र भीड़ ने मंगलवार को ट्रकचालक को उस वक्त तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था,जब तक उसकी सांसे थम नहीं गयीं. इधर, पिटाई से जख्मी खलासी भी मौत से संषर्घ कर रहा है. ट्रकचालक को पीट-पीट कर मार डालने , पुलिसकर्मियों पर प्रहार, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने आदि आरोप में अगमकुआं पुलिस ने […]

पटना सिटी: उग्र भीड़ ने मंगलवार को ट्रकचालक को उस वक्त तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था,जब तक उसकी सांसे थम नहीं गयीं. इधर, पिटाई से जख्मी खलासी भी मौत से संषर्घ कर रहा है. ट्रकचालक को पीट-पीट कर मार डालने , पुलिसकर्मियों पर प्रहार, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने आदि आरोप में अगमकुआं पुलिस ने 14 लोगों को नामजद , 200 सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

इनमें दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को दिन में करीब तीन बजे ट्रक से कुचल कर आठ वर्षीय बालक गौतम की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने चालक तारा सिंह को गांव की गलियों में दौड़ा-दौड़ा कर मारा. वह रहम की भीख मांग करा था , पर बदले में उस पर लोग ईंट- पत्थर की बरसात कर रहे थे.

थानाध्यक्ष उतीम सिंह ने बताया कि बुधवार को घटनास्थल पर छानबीन किये जाने के बाद इस मामले से जुड़े कई तथ्य सामने आ रहे हैं. पुलिस जब लोगों को समझा -बुझा कर मामले को शांत करने का प्रयास कर रही थी, तब कुछ बदमाश लोगों को भड़का रहे थे. लोग डीएसपी राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों से उलझ गये थे. घटना के बाद तुरंत बाद पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में कई लोगों को पकड़ा था. इनमें शंभु पंडित व संजय मेहता शामिल हैं, जबकि अन्य को छानबीन के बाद छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें