Advertisement
एटीएम हैक कर निकाल लेता है रुपये
पटना: बिना मशीन को उखाड़े पूरी एटीएम खाली कर देनेवाला इंजीनियर गैंग ट्रेस हो चुका है. बहुत जल्द पुलिस इन चेहरों को बेनकाब करेगी. अब तक पटना में नौ घटनाओं को अंजाम देकर तीन करोड़ उड़ा देनेवाले इस गैंग ने खलबली मचा रखी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मॉलवेयर लगा कर एटीएम के […]
पटना: बिना मशीन को उखाड़े पूरी एटीएम खाली कर देनेवाला इंजीनियर गैंग ट्रेस हो चुका है. बहुत जल्द पुलिस इन चेहरों को बेनकाब करेगी. अब तक पटना में नौ घटनाओं को अंजाम देकर तीन करोड़ उड़ा देनेवाले इस गैंग ने खलबली मचा रखी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मॉलवेयर लगा कर एटीएम के पूरे सिस्टम को हैक कर लिया जाता है. इसके बाद यह गैंग अपने की-बोर्ड से एटीएम को कमांड करता है. सरवर तोड़ दिये जाने से बैंक को घटना के दौरान जानकारी नहीं हो पाती है.
एटीएम को खाली करने की घटना से सकते में आयी पुलिस ने इंजीनियर गैंग को चिह्न्ति किया है. इसमें उन लोगों को शामिल होने की आशंका है, जो एटीएम निर्मित करनेवाली एनसीआर कंपनी से पहले जुड़े हों. पुलिस के अब तक के अनुसंधान में पता चला है कि यह गैंग नकाबपोश होकर एटीएम में प्रवेश करता है. करीब दो घंटे तक पूरे सिस्टम को हैक करके एटीएम खाली कर दिया जाता है. लगातार हो रही घटनाओं से बैंक और पुलिस हैरान हैं. इसमें बैंक द्वारा एटीएम का निर्माण करनेवाली कंपनी से भी सवाल-जवाब हो रहा है. एटीएम की मरम्मती की गारंटी कंपनी की ही होती है.
चिह्न्ति कर लिया गया है गैंग : एसपी
एटीएम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने तथा गार्ड की तैनाती के लिए कई बार निर्देशित दिया गया है, लेकिन इसको नजर अंदाज किया जा रहा है. अब उन बैंकों पर कार्रवाई की जायेगी, जिनकी एटीएम पर गार्ड नहीं होंगे. एटीएम से पैसा निकालनेवाला गैंग चिह्न्ति हो गया है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
चंदन कुशवाहा, सिटी एसपी, पटना मध्य
ऐसे निकाल लेते हैं पैसे
सबसे पहले यह गैंग एटीएम में स्क्रीन के ऊपर लगे लॉक को सी ड्राइव से कनेक्ट कर खोल देता है. लॉक खुलते ही मशीन का ऊपरी हिस्सा खुल जाता है. इसके बाद मॉलवेयर लगा कर बैंक को लेन-देन की प्रक्रिया की जानकारी देनेवाले सर्वर को क्रैक कर देता है. मशीन खुलने के बाद इसे अपने की-बोर्ड से जोड़ कर इसकी कमांड हाथ में ले ली जाती है. एटीएम के की-बोर्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
इस तरह काम करती है एटीएम
एटीएम में दो कैमरे लगे होते हैं. एक दीवार, तो दूसरा एटीएम स्क्रीन के ठीक ऊपर. एटीएम का प्रयोग करते समय पूरी पिक्चर शूट होती है. एटीएम कार्ड लगाने पर सर्वर के माध्यम से बैंक को सूचना जाती है. खाताधारक का नाम सही होने की पुष्टि बैंक से की जाती है. जब निकासी के लिए राशि भरी जाती है, तो फिर से सर्वर के माध्यम खाते में पैसा होने की पुष्टि करायी जाती है. इसके बाद पैसा एटीएम से निकलता है. निकासी की सूचना बैंक को जाती है.
फेस्टिवल पर हुई हैं अधिक घटनाएं
पर्व-त्योहार के अवसर पर बैंक द्वारा एटीएम में पैसा फुल कर दिया जाता है. इसी का लाभ उठा कर यह गैंग खास पर्व पर एटीएम को खंगाल रहे हैं. यहां बता दें कि होली के अवसर पर जब एटीएम में पैसा भरा हुआ था, तब इस गैंग ने राजधानी की कुछ एटीएम को खाली कर दिया था.
ऐसे करें बचाव
एटीएम का प्रयोग करने से पहले मशीन की स्थिति को पूरी तरह ठीक से देखें.
एटीएम प्रयोग करने के दौरान एक ही व्यक्ति अंदर जाएं.
बिना गार्ड के एटीएम को नहीं छोड़ा जाये.
जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, वहां कैमरा लगाया जाये.
बेसिक जानकारी रखनेवाले गार्ड को ही एटीएम पर ड्यूटी दी जाये.
पैसा निकासी के बाद एटीएम के इंडिकेटर लाइट के जलने के बाद ही बाहर निकलें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement