Advertisement
महाप्रबंधक ने की घोषणा, रेलकर्मियों के लिए बनेंगे 244 आवास
पटना: दानापुर मंडल के जजर्र रेल आवास में रह रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उनके आवासों की जजर्र स्थिति को देखते हुए रेलवे ने दानापुर में 244 कमरों का रेलवे क्वार्टर बनाने की योजना बनायी है. इसके लिए दानापुर में स्थल का चयन कर प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. जीएम एके […]
पटना: दानापुर मंडल के जजर्र रेल आवास में रह रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उनके आवासों की जजर्र स्थिति को देखते हुए रेलवे ने दानापुर में 244 कमरों का रेलवे क्वार्टर बनाने की योजना बनायी है. इसके लिए दानापुर में स्थल का चयन कर प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. जीएम एके मित्तल के अनुसार लास्ट जून या जुलाई में वहां काम शुरू हो जायेगा और एक साल के अंदर मकान भी तैयार हो जायेंगे. इसके लिए राशि भी आवंटित कर दी गयी है.
क्वार्टर बढ़ने से होगा फायदा : पूर्व मध्य रेल का सबसे बड़ा मंडल के तौर पर दानापुर है. वहां सबसे अधिक कर्मचारी काम करते हैं. डिवीजन में काम करने वाले ऐसे कई रेलकर्मी हैं, जिन्हें आज भी मकान आवंटित नहीं हुए हैं.
रेल कर्मी की मानें तो राजधानी में घर का भाड़ा अत्यधिक होने और आवास भत्ता यानी हाउस रेंट कम मिलने के चलते उन्हें खासा परेशानी होती है. ऐसे में दानापुर मंडल में नया क्वार्टर बन जाने से कई कर्मचारियों को जजर्र मकानों से छुटकारा मिलेगा.
जीएम ने की कॉलोनी बनाने की घोषणा : दानापुर में नयी रेलवे कॉलोनी बनाने की घोषणा पूर्व मध्य रेल के महा प्रबंधक एके मित्तल ने की. शुक्रवार को आयोजित 60 वां रेल सप्ताह समारोह में जीएम ने कहा कि दानापुर में 244 क्वार्टर बनाये जायेंगे. नयी तकनीक से लैस इस कॉलोनी में बच्चों के खेल कूद के लिए पार्क आदि सभी प्रकार की सुविधा होगी.
पुराने आवास हो गये हैं जजर्र
दानापुर में रेलवे कर्मचारियों के लिए पहले से बने आवास काफी जजर्र हो चुके हैं. मकान में कमरे भी काफी कम हैं. स्थिति यह था कि मकान में कभी पानी टपकता था, तो कभी सीमेंट झड़ते थे. इससे कर्मचारियों के परिवार वालों को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने दानापुर में नयी कॉलोनी बनाने का निर्णय लिया है. नयी कॉलोनी में कुल 244 नये क्वार्टर बनेंगे, जिसमें करीब डेढ़ हजार से अधिक लोग रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement