संवाददाता, पटना तीन माह के अंदर राज्य के इंदिरा आवास के लाभुकों और मनरेगा कामगारों को राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना(आरएसबीवाइ) से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत सभी लोगों का हेल्थ कार्ड तैयार कराया जाये, जिससे कि इन परिवारों को सालाना 30 हजार तक के इलाज की सुविधा निजी अस्पतालों में भी मुफ्त में मिल सके. ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और उपविकास आयुक्तों को पत्र भेजते हुए निर्देश दिया है कि अभियान चला कर ऐसे लोगों को लाभ से जोड़ा जाये. राज्य में कुल जॉब कार्डधारियों की संख्या एक करोड़ 33 लाख हैं. वर्तमान समय में 30 लाख 53 हजार लोग मनरेगा के तहत काम कर रहे हैं. अब विभाग ने इन सभी परिवारों को सामाजिक सुरक्षा के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने का निर्णय किया है. आरएसबीवाइ योजना में एक परिवार में पति,पत्नी और तीन आश्रितों को इसका लाभ मिलता है. इंदिरा आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में दो लाख 75 हजार परिवार को लाभ दिया गया. इसके तहत हर परिवार को 30 हजार रुपये सलाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. विभाग ने निर्देश दिया है कि जिन लोगों का स्वास्थ्य कार्ड तैयार कराया जाये, उसे विभाग के मैनेजमेंट एंड इनफॉर्मेशन सिस्टम (एमआइएस) पर भी अपलोड किया जाना आवश्यक है. सभी मनरेगा व इंदिरा आवास के लाभार्थियों का हेल्थ कार्ड तैयार कराने के लिए विभाग ने ग्रामीण आवास सहायक और ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों की सेवा प्राप्त करने का विकल्प दिया है.
तीन माह में इंदिरा आवास व मनरेगा के लाभुक जुड़ेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना से
संवाददाता, पटना तीन माह के अंदर राज्य के इंदिरा आवास के लाभुकों और मनरेगा कामगारों को राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना(आरएसबीवाइ) से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत सभी लोगों का हेल्थ कार्ड तैयार कराया जाये, जिससे कि इन परिवारों को सालाना 30 हजार तक के इलाज की सुविधा निजी अस्पतालों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement