पटना : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि केंद्र सरकार भागलपुर के विक्रमशिला विश्वविद्यालय की खोयी गरिमा को बहाल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पहचान को पुनर्जीवित करेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की खोयी प्रतिष्ठा को वापस लाने के लिए अब तक न ही कोई सार्थक कदम उठाया है और न ही केंद्र सरकार को कोई प्रस्ताव दिया है.
एक समय था जब विक्रमशिला विश्वविद्यालय के नाम से यह विश्व भर में चर्चित था, लेकिन आज यह स्थिति हो गयी है कि इसे बिहार ही नहीं भागलपुर के लोग ही भूल गये हैं.
कभी शिक्षा के लिए विश्व भर से लोग पहुंचते थे. आज यह दुर्दशा की शिकार है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसे कभी देखने का प्रयास नहीं किया. केंद्र सरकार अपने खर्च पर इसकी धूमिल हुई गरिमा को बहाल कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने का फैसला लिया है. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की प्राचीन प्रतिष्ठा को पुन: विश्व स्तर के विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री कुशवाहा को भागलपुर की जनता की ओर से बधाई दी है.