Advertisement
2012 से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की होगी जांच
पटना : ब जल्द ही नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी. इसके जरिये 2012 से अब तक स्कूलों में योगदान दे रहे सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की जानी है. इसके लिए जिला व राज्य स्तरीय कमेटी गठित की गयी है. शिक्षक के प्रमाणपत्रों को संबंधित कॉलेज व यूनिवर्सिटी में जांच के […]
पटना : ब जल्द ही नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी. इसके जरिये 2012 से अब तक स्कूलों में योगदान दे रहे सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की जानी है. इसके लिए जिला व राज्य स्तरीय कमेटी गठित की गयी है. शिक्षक के प्रमाणपत्रों को संबंधित कॉलेज व यूनिवर्सिटी में जांच के लिए भेजा जायेगा.
उनके द्वारा प्रमाणित प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षकों के प्रमाणपत्र की सही-सही जानकारी ली जायेगी. जांच में त्रुटि पाये जाने पर शिक्षकों को आइपीसी की धारा के तहत कार्रवाई होगी. प्रमाणपत्रों की जांच दो स्तर पर होगी. इसके लिए जिला व राज्य स्तर पर कमेटी बनी है. राज्य स्तरीय कमेटी में डीइओ को सचिव व मुख्य कार्यपालक व कार्यपालक पदाधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है. सभी डीपीओ व बीइओ को सदस्य बनाया गया है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि हर नियोजन इकाई में विभाग का पत्र भेजा गया है. एक-दो दिनों में इसकी जांच प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्रमाणपत्रों को जांच के लिए उन्हें संबंधित कॉलेज व विश्वविद्यालयों में भेजा जायेगा. दूसरे राज्यों के प्रमाणपत्रों की जांच में तीन से चार माह का समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement