मसौढ़ी : बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. इस बार बिहार के साथ विश्वासघात करनेवाले नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को यहां की जनता न केवल सत्ता से बेदखल करेगी, बल्कि प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा स्वतंत्र सरकार देगी.
यह बातें शुक्रवार को मसौढ़ी में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मान सामारोह में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहीं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मसौढ़ी आये मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के लालची हैं. वे अपने आप को जनता से ऊपर समझने लगे हैं. बिहार की जनता से वोट मांगने का हक वे खो चुके हैं.
भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों में भ्रम पैदा किया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे, किसानों की एक इंच भी जमीन उनकी सहमति के बिना अधिगृहीत नहीं होगी. प्रधानमंत्री ने यूपी के बाद सबसे ज्यादा राशि बिहार को दी है. बांका में चार हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन परियोजना की स्वीकृति भी मिल गयी है. इस बार बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 57 हजार करोड़ की राशि दी गयी है. इसके बावजूद राज्य सरकार जनता के बीच भ्रम पैदा करने में लगी है.
14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में भाजपा के होनेवाले कार्यकर्ता समागम की तैयारी को लेकर वे यहां पहुंचे थे. मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि भाजपा ने बिहार में मजबूत पकड़ बना ली है, जिसके कारण राजद और जदयू में भय व्याप्त हो गया है. यही वजह है कि नीतीश और लालू अपनी पार्टी का विलय कर लिया है. कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार ने किया. संजय केसरी, ओमप्रकाश यादव, रामटहल पासवान, अरुण कुमार यादव, पंकज सिंह, अजीत चौधरी, चिंकू पांडेय, जनार्धन कुमार आदि मौजूद थे.