पटना: बिजली के क्षेत्र में बिहार को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली, जब केंद्र सरकार ने सुपौल जिले की डगमारा हाइड्रल प्रोजेक्ट के निर्माण की सैद्धांतिक सहमति दे दी. गुवाहाटी में गुरुवार को शुरू हुई ऊर्जा मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने राज्य की बिजली परियोजनाओं के […]
पटना: बिजली के क्षेत्र में बिहार को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली, जब केंद्र सरकार ने सुपौल जिले की डगमारा हाइड्रल प्रोजेक्ट के निर्माण की सैद्धांतिक सहमति दे दी. गुवाहाटी में गुरुवार को शुरू हुई ऊर्जा मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने राज्य की बिजली परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी. दो हजार करोड़ की लागत से बननेवाली डगमारा हाइड्रल प्रोजेक्ट से 130 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में चल रहे सम्मेलन में विजेंद्र प्रसाद यादव के साथ बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत भी भाग ले रहे हैं.
सम्मेलन में बांका के बौंसी (ककबाड़ा) में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का रास्ता भी साफ हो गया है. सम्मेलन में विजेंद्र प्रसाद यादव ने इस परियोजना को बिहार के लिए जरूरी बताया. केंद्र सरकार ने इसके लिए राजी हो गयी. इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही 2500 एकड़ जमीन की व्यवस्था कर ली है. इसके लिए 120 क्यूसेक पानी की व्यवस्था जल संसाधन विभाग करायेगा. पूर्णिया में 315 एमवीए से पांच सौ एमवीए की क्षमता का ग्रिड स्थापित करने के लिए पावरग्रिड से सहयोग को कहा गया है.
बांका-सुल्तानगंज के बीच 46.5 किलोमीटर संचरण लाइन के निर्माण का काम पूरा हो गया है. पावरग्रिड से उसमें बिजली आपूर्ति करनी है. इसके लिए पावरग्रिड सब स्टेशन के निर्माण के साथ ट्रांसमिशन लाइन तैयार करनी है. पावरग्रिड द्वारा शीघ्र निर्माण करने से बिजली आपूर्ति में सुधार होगा. इसके अलावा राज्य की कजरा, पीरपैंती और चौसा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा हुई.
शुक्रवार को ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए राज्य में किये जा रहे कार्य से संबंधित पावर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत राज्य में पिछले छह माह में इस योजना के तहत किये जा रहे काम का प्रेजेंटेशन देंगे. इसमें दिखाया जायेगा कि बिहार में ग्रामीण विद्युतीकरण के काम को किस प्रकार किया जा रहा है.