28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंसल्टेंट कंपनी में काम करता था सोनू

पटना: बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी बम ब्लास्ट में फरार मास्टर माइंड सोनू अशोक राजपथ स्थित एक कंसल्टेंट कंपनी में काम करता था. कंसल्टेंट कंपनी मेडिकल, इंजीनियरिंग में एडमिशन कराने के साथ ही नौकरी लगाने में छात्रों की मदद करती थी. इस कंपनी में कुंदन ने ही सोनू की पहले नौकरी लगायी थी. सोनू व कुंदन इतने […]

पटना: बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी बम ब्लास्ट में फरार मास्टर माइंड सोनू अशोक राजपथ स्थित एक कंसल्टेंट कंपनी में काम करता था. कंसल्टेंट कंपनी मेडिकल, इंजीनियरिंग में एडमिशन कराने के साथ ही नौकरी लगाने में छात्रों की मदद करती थी.

इस कंपनी में कुंदन ने ही सोनू की पहले नौकरी लगायी थी. सोनू व कुंदन इतने शातिर थे कि जैसे ही कंसल्टेंट कंपनी में कोई छात्र नौकरी या एडमिशन के लिए आता था, तो वे उसका नंबर ले लेता था और फिर उसे नौकरी दिलाने का झांसा दे कर पैसा ऐंठ लेता था. इस बात की जानकारी कंपनी के संचालक को भी नहीं होती थी. पुलिस ने कंसल्टेंट कंपनी के संचालक से भी पूछताछ की, लेकिन उसकी किसी प्रकार की संलिप्तता नहीं होने पर उसे छोड़ दिया. हाउसिंग कॉलोनी में जिस दिन बम ब्लास्ट हुआ था, उसके बाद से ही मोबाइल स्विच ऑफ है. उसके मोबाइल का लोकेशन उस इलाके का मिला था, पर बाद में बंद होने से ट्रेस लेस हो गया था.

जालसाजी के पैसे से करता था ऐयाशी
कुंदन ने कई लोगों ने सिपाही भरती के साथ ही अन्य जगहों पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये लिये थे. यह एक बार पांच से दस लाख रुपये जुटा लेता और फिर पटना से बाहर ऐयाशी करने के लिए निकल जाता. कुंदन ने पूछताछ के दौरान खुद ही इस बात का खुलासा किया है. उसने अपने दोस्त संतोष से ढ़ाई लाख रुपये कर्ज लिये थे. संतोष लगातार उस पर दबाव बना रहा था, तो उसने जालसाजी से अपने चाचा से एक लाख ऐंठ लिया था. वह एक लाख रुपया उसने संतोष को दे दिया था. वह अपनी प्रेमिका पर भी काफी खर्च करता था.
जेल की बढ़ायी गयी सुरक्षा, लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के एमआइजी सेक्टर तीन के ब्लॉक संख्या 12 के चौथे तल्ले पर स्थित फ्लैट संख्या 21 में 30 मार्च को हुए टाइमर बम विस्फोट के मामले में उपकारा पटना सिटी में बंद मुख्य आरोपी कुंदन, विक्की, अभिषेक के साथ मददगार कमलेश व सुगंधी की जेल में उपस्थिति को देख सुरक्षा बढ़ायी गयी है. जेल में आने-जानेवाले मुलाकातियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही जेल से न्यायालय में उपस्थापन के लिए जानेवाले बंदियों की भी न्यायालय से वापस लौटने के बाद सघन तलाशी ली जा रही है. जेलर राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि बंदियों पर निगरानी रखने के लिए 15 गृह रक्षावाहिनी के जवानों को लगाया गया है, इसके अलावा एक महिला गृह रक्षावाहिनी की जवान को तैनात किया गया है. जो जेल में आनेवाले मुलाकातियों पर नजर रख रही है. इसके अलावा जेल में 12 में आठ सीसीटी कैमरा चालू हालात में है, जिनसे निगरानी रखी जा रही है. जेलर के अनुसार 105 बंदी है. इधर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष को भी गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. उधर पटना पुलिस को अनुसंधान में एनआइए सहयोग कर रहा है. दरअसल एनआइए के पास पूरे भारत में हुए विस्फोट व मिले बमों का डेटा बेस है. फिलहाल पीएलएफआइ के बम होने की आशंका जतायी जा रही है, क्योंकि हर कड़ी उस संगठन से ही जुड़ रही है. हालांकि एनआइए ने अब तक किसी प्रकार का निष्कर्ष नहीं दिया है. एनआइए की टीम लगातार अनुसंधान कर रही है.
उपकारा में बंद राहुल को रिमांड पर लेगी झारखंड पुलिस
मसौढ़ी. मसौढ़ी उपकारा में बंद राहुल को रिमांड पर लेने की झारखंड पुलिस ने अर्जी दी है. वह बहादुर हाउसिंग कॉलोनी बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित सोनू का करीबी है. राहुल को बीते वर्ष 26 नवंबर को मसौढ़ी बाजार में पीएलएफआइ संगठन का परचा चस्पा करते हुए पकड़ा गया था. वह कुंदन के चिकसौरा गांव का ही रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आजसू नेता तिलेश्वर साहू की हत्या एक सभा को संबोधित करने के दौरान हुई थी. सूत्रों के अनुसार उस दौरान वीडियो क्लिप में राहुल को मंच के पास देखा गया था. इसके बाद राहुल मसौढ़ी में अपने एक मित्र रोशन के साथ मास्टर माइंड सोनू के कहने पर भाकपा माओवादी नेता बटेश्वर राव के शहादत दिवस पर 25 नवंबर को बंद को लेकर मसौढ़ी में परचा चिपका रहा था. इसी बीच वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसने पोस्टर साटने की बात स्वीकार की थी. मसौढ़ी उपकारा के उपाधीक्षक निरंजन पंडित ने बताया कि राहुल को रिमांड पर लेने के लिए झारखंड पुलिस की एक अर्जी आयी है. फिलहाल न्यायालय से इस संबंध में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें