– पीएमसीएच प्रशासन ने तैयार किया नया सॉफ्टवेयर, चल रहा ट्रायल संवाददाता, पटना पीएमसीएच इमरजेंसी में भरती मरीजों को वहीं से वार्ड का बेड नंबर दे दिया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य समिति के सहयोग से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसका ट्रायल शुरू हो चुका हैं. इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया हैं जहां ऑपरेटर के माध्यम से सिस्टर इंचार्ज ऐसे मरीजों को बेड नंबर सौंप देगी, जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज होना है. इसके बाद अस्पताल की ओर से मरीजों को वार्ड तक पहुंचाने वाला एंबुलेंस को बुलाया जायेगा और उसे वार्ड ब्वाय के सहारे वार्ड के बेड तक पहुंचाया जायेगा.अनपढ़ लोगों को होती है परेशानी फिलहाल इमरजेंसी में भरती मरीजों को जब वार्ड में भेजा जाता है, तो उसे सिर्फ वार्ड बता दिया जाता है, जिसके कारण बहुत से ऐसे मरीज होते हैं जो बिल्कुल पढ़े लिखे नहीं होते हैं . इनको वार्ड तक पहुंचने में काफी परेशानी होती हैं. इसी दौरान कई बार दलाल अपना काम कर जाते हैं और मरीजों को अस्पताल में होने वाले वाली परेशानी को बता कर उसे बाहर लेकर चले जाते हैं. ” इमरजेंसी से वार्ड तक पहुंचने में मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर काम चल रहा है. इमरजेंसी में डिस्चार्ज होते ही वार्ड का बेड नंबर दिया जायेगा और उसे वहां तक पहुंचाया भी जायेगा. इस योजना को लेकर काम को लगभग पूरा कर लिया गया है और जल्द इसे लागू कर दिया जायेगा. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद.”
BREAKING NEWS
इमरजेंसी में रहते ही मरीजों को वार्ड में मरीजों को मिल जायेगा बेड
– पीएमसीएच प्रशासन ने तैयार किया नया सॉफ्टवेयर, चल रहा ट्रायल संवाददाता, पटना पीएमसीएच इमरजेंसी में भरती मरीजों को वहीं से वार्ड का बेड नंबर दे दिया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य समिति के सहयोग से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसका ट्रायल शुरू हो चुका हैं. इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement