फोटो संवाददाता,पटना जिले के अधिकतर सरकारी स्कूलों में गुरुवार को अजीबो-गरीब स्थिति रही. बच्चों के स्कूल पहंुचने के साथ ही छुट्टी की घंटी लग गयी. नियोजित शिक्षकों के आह्वान पर जिले के अधिकतर स्कूलों में तालाबंदी की गयी. बच्चे समय पर स्कूल तो पहुंचे, लेकिन न तो उन्होंने पढ़ाई की और न ही भोजन. स्कूल बंद कराने पहंुचे नियोजित शिक्षकों की मौजूदगी में स्कूल के नियमित शिक्षक मूकदर्शक बने रहे. नियोजित शिक्षकों के सामने उनकी एक न चली. इसका असर शहरी क्षेत्रों में कम,लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक दिखा. पटना सिटी,फुलवारी,दानापुर,मैनपुरा व कुर्जी स्कूलों में तालाबंदी का असर दिखा. दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूल भी दोपहर के बाद बंद करा दिये गये. मैनपुरा राजकीय मध्य विद्यालय में जहां तालाबंदी की गयी,वहीं अदालतगंज स्थित कन्या मध्य विद्यालय में इसका असर नहीं दिखा. अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव डॉ भोला पासवान ने बताया कि पटना सिटी के अधिकतर स्कूल सुबह नौ बजे तक बंद करा दिये गये. उन्होंने बताया कि नियोजित शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन विद्यालय बंद करने की बात कही है,लेकिन बच्चों को स्कूल आने का निर्देश दिया गया है. स्कूल समय पर खुलेंगे.
BREAKING NEWS
बच्चों के स्कूल आते ही लगी छुट्टी की घंटी
फोटो संवाददाता,पटना जिले के अधिकतर सरकारी स्कूलों में गुरुवार को अजीबो-गरीब स्थिति रही. बच्चों के स्कूल पहंुचने के साथ ही छुट्टी की घंटी लग गयी. नियोजित शिक्षकों के आह्वान पर जिले के अधिकतर स्कूलों में तालाबंदी की गयी. बच्चे समय पर स्कूल तो पहुंचे, लेकिन न तो उन्होंने पढ़ाई की और न ही भोजन. स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement