आपसी विवाद में गोलीबारी, दो घायल, छत पर खड़ी बच्ची की लगी गोली (फोटो)दनियावां. थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो पड़ोसियों के आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये, जिसमें 14 वर्षीया बच्ची को बायां कंधा व बांह में गोली लगी. गंभीर अवस्था में उसे पटना भेजा गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी सत्यानंद यादव व राजनंदन यादव के महिलाओं के बीच दो दिन पूर्व आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसको लेकर सत्यानंद यादव व राजनंदन यादव में शुक्रवार को फिर झड़प हुआ. राजनंदन के आदमियों ने सत्यानंद की जम कर पिटाई कर दी, जिससे दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गयी. इसी बीच अपने छत पर खड़ी नरेश यादव की पुत्री आरती कुमारी को बायां हाथ व कंधा को छेदते हुए एक गोली पार हो गयी, जिससे वह बेहोश हो कर गिर पड़ी. सूचना मिलते ही दनियावां थानाध्यक्ष विभा कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायल बच्ची को दनियावां अस्पताल में भरती कराया. पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भाग खड़े हुए. कुल चार राउंड गोलीबारी हुई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. लड़की के पिता नरेश यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
दनियावां लीड का बॉक्स पेज 7
आपसी विवाद में गोलीबारी, दो घायल, छत पर खड़ी बच्ची की लगी गोली (फोटो)दनियावां. थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो पड़ोसियों के आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये, जिसमें 14 वर्षीया बच्ची को बायां कंधा व बांह में गोली लगी. गंभीर अवस्था में उसे पटना भेजा गया. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement