19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने में शिथिलता बरतने पर होगी कार्रवाई: मंत्री

पटना. वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने में शिथिलता बरतने पर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई होगी. एजेंसी के काम की समीक्षा हो रही है. परिवहन मंत्री रमई राम ने संजय कुमार सिंह के सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम धीमा है. मंत्री ने कहा कि सूबे […]

पटना. वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने में शिथिलता बरतने पर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई होगी. एजेंसी के काम की समीक्षा हो रही है. परिवहन मंत्री रमई राम ने संजय कुमार सिंह के सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम धीमा है. मंत्री ने कहा कि सूबे के दो लाख नौ हजार 916 वाहनों में हाइ स्क्यिूरिटी नंबर प्लेट लगा है. वर्ष 2012 से मेसर्स उत्सव सेफ्टी एजेंसी को काम सौंपा गया है. पटना व मुजफ्फरपुर में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम हो रहा है. अन्य जिले में कार्य आरंभ का आदेश दिया गया है. मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तीन साल पहले प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी पूरे राज्य में नंबर प्लेट लगाने का कार्य अभी तक क्यों शुरू नहीं हुआ है.वाहनों के फिटनेस जांच के लिए पदाधिकारी सक्षमभाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि वाहनों के फिटनेस जांच के लिए विभागीय पदाधिकारी एमवीआइ सक्षम है. फिटनेस जांच के लिए 43 निजी सेंटर कार्यरत है, जिसका निर्धारित अवधि के बाद पुन: लाइसेंस निर्गत नहीं होगा. जहां तक प्रदूषण जांच की बात है. 138 निजी सेंटर कार्यरत है. विभाग के पास प्रदूषण जांच के लिए 38-38 स्मोकमीटर व गैस एनलाइजर उपलब्ध है.ओवरलोड वाहनों पर हो रही कार्रवाईमंत्री ने भाजपा के सूरजनंदन प्रसाद के सवाल के जवाब में कहा कि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाती है. विभागीय पदाधिकारी आरटीए सचिव, डीटीओ, एमवीआई, इंफोर्समेंट के अलावा जिला प्रशासन के साथ मिल कर ओवरलोड वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें