22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल श्रम पर पेंटिंग बनाने वाले बच्चे होंगे पुरस्कृत,सं

संवाददाता,पटनाअंतरराष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर राज्य बाल श्रम आयोग स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता करायेगा. बाल श्रम पर पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को प्रखंड व जिला स्तर से चयनित कर पुरस्कृत किया जायेगा. गुरुवार को बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को […]

संवाददाता,पटनाअंतरराष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर राज्य बाल श्रम आयोग स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता करायेगा. बाल श्रम पर पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को प्रखंड व जिला स्तर से चयनित कर पुरस्कृत किया जायेगा. गुरुवार को बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर कृष्ण मेमोरियल हॉल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा,जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.आयोग की उपाध्यक्ष अनिता सिन्हा ने बताया कि इसके लिए प्रखंड व जिला स्तर पर कमेटी बनायी गयी है. कमेटी बच्चों के 10 श्रेष्ठ पेंटिंग का चयन कर उसे जिला और फिर राज्य स्तर पर भेजेगी. प्रखंड व जिला स्तर पर तीन-तीन सदस्यों की टीम बनी है, जिनमें एक सदस्य जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा व एक-एक सदस्य श्रम विभाग व नियोजन इकाई से हैं. एक मई को मजदूर दिवस पर सभी श्रमिक संगठन कार्यक्रम से जुड़ेंगे. साथ ही कई कार्यक्रम का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाना है. इसके अलावा बिहार में दशरथ मांझी के नाम पर श्रम संस्थान भी खुलेंगे,जहां उनके जीवन से जुड़ी जानकारियां मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें