27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी समिति की बैठक में हुआ फैसला, कचरा बटोरने का रास्ता साफ

पटना: डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए शीघ्र टेंडर निकलेगा. निर्णय स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. नगर आयुक्त जय सिंह ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए एजेंसियों के सुझाव पर रिटेंडरिंग संबंधित प्रस्ताव सदन में पेश किया. मेयर ने प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में रखने का निर्देश दिया. मेयर […]

पटना: डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए शीघ्र टेंडर निकलेगा. निर्णय स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. नगर आयुक्त जय सिंह ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए एजेंसियों के सुझाव पर रिटेंडरिंग संबंधित प्रस्ताव सदन में पेश किया. मेयर ने प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में रखने का निर्देश दिया.

मेयर ने 20 अक्तूबर को बोर्ड की बैठक में पारित 16 लाख व डिप्टी मेयर ने 21 अक्तूबर की बैठक में 12 लाख की योजनाओं का ब्योरा मांगा. नगर आयुक्त जय सिंह ने कहा कि हमें विवाद में नहीं पड़ना है. अगर निगम में राशि है,तो दोनों योजनाएं पूरी होंगी. दोनों जनहित से जुड़े मामले हैं.

बुडको को मिली उपकरण खरीद की जिम्मेवारी
निगम में लंबे समय से ठोस कचरा प्रबंधन के तहत उपकरण खरीद का मामला लटका हुआ है. 14 उपकरणों की खरीदारी की जानी है. छह उपकरण खरीदने के लिए एजेंसी का चयन हो गया है, लेकिन आठ उपकरणों की खरीद के लिए टेंडर निकाला जाना है. बुधवार को हुई स्थायी समिति में निर्णय लिया गया कि निगम ने जिस एजेंसी को उपकरण खरीद के लिए चयनित किया है, उससे उपकरण की खरीद करें. आठ उपकरणों की खरीद की जिम्मेवारी बुडको को दी जाये. अब बुडको से उपकरण खरीद के लिए एक प्रस्ताव बोर्ड में आयेगा. साथ ही बैरिया स्थित डंपिंग यार्ड में रिसाइकिलिंग प्लांट व वधशाला का निर्माण करने के लिए बुडको को एनओसी भी दिया गया.
वार्ड में कलेक्शन सेंटर
स्थायी समिति की बैठक में होल्डिंग टैक्स की कम वसूली पर चिंता जाहिर करते हुए नगर आयुक्त से कहा कि हर वार्ड में कलेक्शन सेंटर खुलेगा ताकि लक्ष्य के अनुरूप टैक्स की वसूली हो सके. शीघ्र ही वार्ड स्तर पर जगह चिह्न्ति करने की प्रक्रिया शुरू होगी. जैसे- जैसे जगह मिलेगी,वैसे-वैसे वार्ड में होल्डिंग टैक्स कलेक्शन सेंटर खुलेगा. स्थायी समिति के सदस्यों ने यूरिनल, वार्ड में चार-चार लाख की राशि से एलक्ष्डी लाइट लगाने और स्लम बस्ती की योजना से जुड़े सवाल उठाया. नगर आयुक्त ने कहा कि सभी फाइल की शीघ्र समीक्षा होगी.
उड़ाही के लिए 4.64 करोड़ मंजूरी
नगर आयुक्त ने कहा कि नाला उड़ाही कार्य में 4.64 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. नूतन राजधानी अंचल में 1.58 लाख, कंकड़बाग अंचल में 78.76 लाख, बांकीपुर अंचल में 1.10 करोड़ और पटना सिटी में 1.16 करोड़ रुपये खर्च होंगे. साथ ही तीन वाहनों की खरीद से संबंधित प्रस्ताव भी पेश किया गया, जिसे स्थायी समिति ने
मंजूरी दी.
स्मार्ट फोन से नाला उड़ाही का जायजा लेंगे आयुक्त
मॉनसून से पहले निगम क्षेत्र में सौ फीसदी नाले की उड़ाही को लेकर नगर आयुक्त प्रयासरत हैं. वह जीआइएस मैप और स्मार्ट फोन के जरिये नाला उड़ाही का जायजा लेंगे. इसके लिए सफाई पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जायेगा,जिसमें कई एप्स डाउनलोड रहेंगे. इस एप्स के जरिये नगर आयुक्त जब चाहेंगे किसी भी सफाई पर्यवेक्षक के लोकेशन का पता करेंगे. साथ ही लोकेशन के आधार पर नाला उड़ाही की स्थिति से अपडेट होंगे. अगर किसी स्तर पर नाला उड़ाही में कोताही दिखेगा, तो संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें