सोमवार को रात भर ग्रामीण हाथ-पैर बांध कर उसे लाठी- डंडे व लात- घूंसे से पिटते रहे. सूचना मिलते ही मंगलवार की अहले सुबह गांव पहुंची फुलवारीशरीफ पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी हालत में युवक को अपने कब्जे में लेकर तत्काल इलाज के लिए फुलवारीशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया, पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद पुलिस ने सैकड़ों अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं ग्रामीणों ने युवक की मौत पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि जिस वक्त युवक को पुलिस के हवाले किया गया था, उस वक्त वह जिंदा था. ग्रामीणों ने इसे पुलिस की लापरवाही बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है.
BREAKING NEWS
फुलवारीशरीफ की घटना: युवक को लाठी-डंडे से पीट कर मार डाला
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के आलमपुर -गोनपुरा गांव में एक बार फिर ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथों में लेकर एक युवक को इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गया. सोमवार को रात भर ग्रामीण हाथ-पैर बांध कर उसे लाठी- डंडे व लात- घूंसे से पिटते रहे. सूचना मिलते ही मंगलवार की अहले सुबह गांव पहुंची फुलवारीशरीफ […]
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के आलमपुर -गोनपुरा गांव में एक बार फिर ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथों में लेकर एक युवक को इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गया.
कानून हाथ में लेनेवालों को नहीं बख्शा जायेगा
कानून को हाथ में लेनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पुलिस इस मामले को मवेशी चोर के अलावा प्रेम-प्रसंग आदि बिंदुओं पर जोड़ कर जांच कर रही है.
इम्तेयाज अहमद, डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement