लाइफ रिपोर्टर @ पटनाकॉलेज ऑफ कॉमर्स में मंगलवार को ‘मैटेरियल कैरेक्टराइजेशन एवं डाटा इंटरप्रेरेशन’ विषय पर भौतिक विज्ञान विभाग में एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कन्सौरटियम फॉर साइन्टीफिक रिसर्च इंदौरा के साइंटिस्ट डॉ रामजनय चौधरी ने मैटेरियल साइन्स और नैनोमैटेरियल्स के क्षेत्र में अनुसंधान करने वाले बिहार के शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों का कार्यशाला लिया. उन्होंने ट्रेनिंग दी कि अपने प्रयोगशालाओं में मैटेरियल्स बना कर उनकी जांच विभिन्न संस्थानों में जाकर बड़ी-बड़ी मशीनों से करवा तो लेते हैं पर उन मशीनों के द्वारा जो डाटा ग्राफ मिलता है उनकी व्याख्या कैसे करेंगे. उनकी व्याख्या करके इन डेटाज से वैज्ञानिक दृष्टिकोण कैसे निकालेंगे. खासकर एक्सआरडी, मैग्नेटाइजेशन मेजरमेंट, मैगनेटोरेजिस्टेंस तथा रम स्पेक्ट्रोस्कोपी से प्राप्त डेटाज को इंटरप्रेट करना सिखाया गया. कॉलेज ऑफ कॉमर्स के डॉ संतोष कुमार के द्वारा डॉ रामजनय चौधरी के लैब में जा कर बनाये गये थीन फिल्म की व्याख्या भी इस संभाषण में की गई तथा डॉ चौधरी ने कहा कि उनके लेबोरेटरी का भौतिक विज्ञान विभाग के साथ कोल्बोरेटिज रिसर्च होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो बनन सिंह ने किया. मौके पर डॉ शामदेव यादव, डॉ एके झा, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ आशुतोष कुमार सिन्हा, डॉ संतोष कुमार, डॉ कामदेव प्रसाद यादव, डॉ एके भास्कर, डॉ बीसी राय, डॉ राकेश कुमार, डॉ कल्पना शाही, डॉ जैनेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मैटेरियल कैरेक्टराइजेशन एवं डाटा इंटरप्रेरेशन पर कार्यशाला
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाकॉलेज ऑफ कॉमर्स में मंगलवार को ‘मैटेरियल कैरेक्टराइजेशन एवं डाटा इंटरप्रेरेशन’ विषय पर भौतिक विज्ञान विभाग में एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कन्सौरटियम फॉर साइन्टीफिक रिसर्च इंदौरा के साइंटिस्ट डॉ रामजनय चौधरी ने मैटेरियल साइन्स और नैनोमैटेरियल्स के क्षेत्र में अनुसंधान करने वाले बिहार के शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement