धान अधिप्राप्ति पर विपक्ष ने वाद-विवाद कराने का कोई प्रस्ताव ही नहीं दिया बहादुरपुर कॉलोनी ब्लास्ट मामले पर भी सरकार नियम के तहत जवाब देने को तैयार सुशील मोदी के सीएम बनाने की घोषणा से विचलित हो गये हैं नंद किशोर यादव संवाददाता, पटना धान अधिप्राप्ति पर विधानसभा में विशेष वाद-विवाद कराने की जिम्मेवारी से विपक्ष भाग रहा है. धान अधिप्राप्ति पर विपक्ष ने वाद-विवाद कराने का अभी तक कोई प्रस्ताव ही नहीं दिया. उक्त बातें मंगलवार को विधानसभा में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव के आरोप के जवाब में कही. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने धान अधिप्राप्ति पर वाद-विवाद न होने पर रोष जताया था. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर वाद-विवाद कराने का आग्रह विधानसभा अध्यक्ष से किया था. तिथि विधान सभा अध्यक्ष को तय करनी थी, किंतु उन्होंने कोई तिथि अब-तक क्यों तय नहीं की? विजय चौधरी ने बहादुरपुर हाऊसिंग कॉलोनी ब्लास्ट मामले पर भी सरकार को सदन में जवाब देने से भागने के नंद किशोर यादव के आरोप को गलत बताया. उन्होंने कहा कि सरकार तो जवाब देने को तैयार है. मैं कल भी जवाब ले कर सदन में आया था और आज भी आया हूं, किंतु नियम के तहत विपक्ष ने इसका जवाब मांगा ही नहीं, सदन तो नियमावली से चलता है. उन्होंने नंद किशोर यादव पर चुटकी ली और कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेता द्वारा सुशील मोदी को सीएम बनाने की जब से घोषणा की, तब से वे विचलित हो गये हैं और सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
BREAKING NEWS
विपक्ष अपनीे जिम्मेवारी से भाग रहा : विजय चौधरी
धान अधिप्राप्ति पर विपक्ष ने वाद-विवाद कराने का कोई प्रस्ताव ही नहीं दिया बहादुरपुर कॉलोनी ब्लास्ट मामले पर भी सरकार नियम के तहत जवाब देने को तैयार सुशील मोदी के सीएम बनाने की घोषणा से विचलित हो गये हैं नंद किशोर यादव संवाददाता, पटना धान अधिप्राप्ति पर विधानसभा में विशेष वाद-विवाद कराने की जिम्मेवारी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement