पटना: राज्य सरकार ने नवादा, खगड़िया व सारण के डीएम समेत 24 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है, जबकि तीन अन्य को नयी जिम्मेवारी सौंपी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार की शाम को संबंधित आदेश जारी कर दिया.
13 जिलों के डीएम का तबादला कर सरकार ने यह संकेत दिया है कि वह विधि-व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी व ढीले-ढाले अफसर नहीं चलेंगे.
मशरक कांड के बाद से ही सारण के डीएम को हटाने के कयास लगाये जा रहे थे. काबिल अधिकारियों को फिर से जिले की कमान सौंपी गयी है. आइसीडीएस की निदेशक वंदन प्रेयसी पांच माह पूर्व गया की डीएम थीं. अब उन्हें सारण का डीएम बनाया गया है.