पटना: कंकड़बाग की तिवारी वेचर गली में रविवार की देर रात 200 केवीए के दो ट्रांसफॉर्मरों के धंसने के मामले में निर्माणाधीन मॉल के बिल्डर मुकेश कुमार पर एफआइआर दर्ज कराया गयी है. मॉल की बगल में जमीन धंस जाने से ट्रांसफॉर्मर गिर गये थे, जिसके चलते आस-पास के मोहल्ले में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. सोमवार को भी मोहल्लों में दिन भर आपूर्ति बाधित रही.
स्थानीय इंजीनियरों ने बताया कि दूसरे ट्रांसफॉर्मरों से लिंक कर इन मोहल्लों को बिजली सप्लाइ की गयी. हालांकि, इसकी वजह से कंकड़बाग पश्चिमी के अधिकांश हिस्से में दिन भर लोडशेडिंग चलती रही. गरमी में बिजली गुल होने से लोग परेशान होते रहे. इंजीनियर के मुताबिक देर रात एक ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा. चार्ज करने के बाद मंगलवार से उससे आपूर्ति प्रारंभ हो जायेगी. हालांकि दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगने में अभी समय लगेगा.
पश्चिमी पटना में लोडशेडिंग
उधर, पश्चिमी पटना के कई मोहल्ले सोमवार को लोडशेडिंग से जूझते रहे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक खगौल ग्रिड को क्षमता 55 मेगावाट है, मगर ग्रिड को क्षमता से कम मात्र 30 मेगावाट बिजली ही मिल रही है. इसकी वजह से ग्रिड से जुड़े चार पावर सब स्टेशन राजापुल, दीघा ओल्ड, दीघा न्यू व पाटलिपुत्र को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही. इंजीनियरों ने बताया कि बिजली कम मिलने से इनसे जुड़े मोहल्ले में लोडशेडिंग करनी पड़ रही है. हर मोहल्ले में डेढ़-डेढ़ घंटे की बिजली कटौती की जा रही है. प्रभावित होनेवाले मोहल्लों में कुर्जी, मैनपुरा, राजापुल, पाटलिपुत्र कॉलोनी, दीघा, नासरीगंज, पूर्वी बोरिंग केनाल रोड आदि शामिल हैं.